लिंग संवेदीकरण व संबंधित पहलू पर होगा मंथन - Khulasa Online लिंग संवेदीकरण व संबंधित पहलू पर होगा मंथन - Khulasa Online

लिंग संवेदीकरण व संबंधित पहलू पर होगा मंथन

बीकानेर। सेंटर फॉर वूमन स्टडीज व नेहरू शारदा पीठ महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को लिंग संवेदीकरण व संबंधित पहलू-वर्तमान परिदृश्य विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन स्थानीय एनएसपी कॉलेज में होगा। जिसमें देश भर से सैकड़ों प्रभिभागी इस विषय पर मंथन करेंगे। पत्रकारों को जानकारी देते हुए सेंटर फॉर वूमन स्टडीज की डायरेक्टर डॉ मेघना शर्मा ने बताया कि लिंग संवेदीकरण को लेकर वर्तमान परिपेक्ष्य में स्थितियां और भी भयावह होती जा रही है। स्त्री शोषण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इसकी समीक्षा करने के लिये यह संगोष्ठी आयोजित की जा रही है। जिसमें माध्यम से समाज को यह संदेश देने का प्रयास किया जायेगा कि महिला सशक्तिकरण के वास्तिवक स्वरूप में समाज आएं और महिलाओं को वो सम्मान दिया जाएं,जिसकी वो हकदार है। संगोष्ठी के समन्वयक डॉ प्रशांत बिस्सा ने बताया कि सेमीनार का उद्घाटन महाराजा गंगासिंह विवि के कुलपति प्रो भगीरथ सिंह करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हिन्द एकेडमी नई दिल्ली की पूर्व सचिव ज्योति जोशी,विशिष्ट अतिथि महापौर सुशीला कंवर व डॉ शालिनी शर्मा होगी। इस सत्र के मुख्य वक्ता डॉ अनंत भटनागर होंगे। आयोजन सचिव डॉ समीक्षा व्यास ने बताया कि दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि नई दिल्ली विवि के विद्यि विभाग के व्याख्याता प्रो अन्नू मेहरा होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के बतौर प्रो भूप सिंह गौड,मधु खण्डेवाल होगें। मुख्य वक्ता मधु आचार्य होंगे। इस दौरान आमजन में पर्दा प्रथा,महिला उत्पीडऩ को लेकर जागरूकता पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26