बीकानेर के इन इलाको में नहीं है लॉकडाउन - Khulasa Online बीकानेर के इन इलाको में नहीं है लॉकडाउन - Khulasa Online

बीकानेर के इन इलाको में नहीं है लॉकडाउन

खुलासा न्यूज बीकानेर। एक तरफ प्रदेश में महामारी रोकने के लिए सरकार ने महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत 10 मई से 24 मई तक सख्त लॉकडाउन लगा रखा है। लेकिन बीकानेर शहर में इस सख्त लॉकडाउन का असर देखने को नहीं मिल रहा है। अगर देखा जाये सुबह 6 बजे से 11 बजे तक राशन व दुध की प्रतिष्टान खुले रहते है गाइडलाइन के अनुसार लेकिन शहर मे पूरे दिन बेवजह लोगों को आना जाना दिखाई देते है।
इन इलाको में दिन भर खुली रहती है दुकानें
मुरलीधर व्यास कॉलोनी, जयनारायण व्यास कॉलोनी के कई ऐसे सेक्टर है जहां दुकाने आगे से बंद है लेकिन पीछे से दिनभर खुली रहती है। ऐसे ही कसाईबार, सुभाष मार्ग, चौखूंटी रोड़, पाबूबारी, पुष्करण स्कूल के पास, सोनगिरी कुंआ, डागा चौक,नत्थुसर गेट, लखोटिया चौक, सेवगों का मौहल्ला, आचार्य सुराणा मौहल्ला,शीतल गेट, बारह गुवाड़ बड़ा बाजार, मोहता की सराय, गंगाशहर, सुजानदेसर,घड़सीसर रोड़ जस्सूसर गेट, मुक्ता प्रसाद, रथखाना सहित कई ऐसे इलाके है जहां पर दिनभर दुकानें खुली रहती है। प्रशासन इन दुकानों पर नहीं पहुंच रहे है जिसका खामियाज सामने है कि कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पॉजिटिव मरीज के घर के आगे कोविड पॉजिटिव की सूचना नहीं देने पर अब यह भी पता नहीं चल रहा है कि कौन से घर कौन पॉजिटिव है कई ऐसे दुकानदार है जिनके परिवार में पॉजिटिव मरीज है लेकिन वह समान बेच रहे है।
इन इलाको में नहीं जाता प्रशासन
अगर देखा जायेे तो पुलिस प्रशासन व आलाअधिकारी सिर्फ सार्दुल सर्किल, कोटगेट क्षेत्र में ही अपनी ड्यूटी करते नजर आते है। सीटी राउण्ड के नाम पर सिर्फ मुख्य सडक़ों से निकल जाते है। शहर के अंदर नहीं जाते है।
कोटगेट व नयाशहर के इन इलाको में नहीं जाती पुलिस
प्राय: देखा जाता है पुलिस भी अपने मुख्य सडक़ व चौराहों पर बैठकर ड्यूटी पूरी करते है जबकि कोटगेट थाना क्षेत्र की गलियां पूरी गुलजार है कसाईबारी, फड़बाजार के अंदर, वहीं नयाशहर क्षेत्र में पाबूबारी, पारीक चौक, डागा चौक, जस्सूसर गेट के अंदर, गोकुल सर्किल, नत्थूसर गेट के अंदर पुलिस की गश्त वाली गाड़ी नहीं जाती है जबकि इन इलाको में देर रात तक गलियां गुलजार रहती है और लोगों को आना जाना देर रात तक रहता है इनको रोकने वाला कोई नहीं है।
पुलिस के जवानों पर मंडरा रहा है कोरोना का खतरा
पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देशों के बाद भी पुलिस के जवान दिनभर बनाये गये नाको पर बैठ कर सिर्फ अपनी ड्यूटी पूरी करते है किसी भी आने जाने वाले रोकते नही है जिसके कारण आमजन के हौसले इतने बुलंद हो गये कि बिना काम के घूमने वाले दिनरात घूमते है और तो और कुछ ऐसे है जो कई घंटों तक पुलिस के पास बैठे रहते है जबकि कुछ चौराहे तो ऐसे ही जहां पर पॉजिटिव मरीज आ रखे है और उनके घर के युवक पुलिस के पास बैठे रहते है जिससे पुलिस के जवानों को कोरोना का खतरा ज्यादा है अगर समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई तो कई थानों में पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ सकते है जिससे बड़ा खतरा होगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26