शहर में इन इलाकों में सटोरियों की भरमार - Khulasa Online शहर में इन इलाकों में सटोरियों की भरमार - Khulasa Online

शहर में इन इलाकों में सटोरियों की भरमार

बीकानेर। शहर में पुलिस प्रशासन के सारे दावों को धत्ता बताते हुए किक्रेट सटोरियों शहर के कई जगहों पर अपना जाल जमा कर रखा है जहां से रोजाना करोड़ों रुपये का सट्टा होता है। लेकिन पुलिस की रडार में अभी तक कोई बड़ा सटोरियां नहीं आया है। जबकि पुलिस के थानाधिकारियों को ये पता है कि उनके इलाके में सट्टा कहां और कौन करवा रहा है फिर भी पुलिस उन पर हाथ नहीं डालती है क्योंकि कई स्टोरियों तो राजनैति ताकत रखते है कुछ समाज सेवी बनकर बैठे है उन तक पहुंचना उनके लिए ठेडी खीर साबित हो रही है। अगर देखा जाये तो अभी क्रिकेट और न्यूजीलैण्ड की जो सीरिज चल रही है और देश से बाहर कई काउंटी चल रहे है जिनकी सीधी लाईन बीकानेर के नामी सटोरियों के पास आती है जहां से वह पेंटरों में लाईन देते है। रोजाना करोड़ों रुपये का कारोबार होता है। शहर के गंगाशहर, सुजानदेसर, मोहता चौक, रांगडी चौक, गोपेश्वर बस्ती, जेलवेल रोड़, जस्सूर गेट, मुरलीधर आदि क्षेत्र ऐसे है जहां पर सटोरियों ने अपनी पकड़ पुलिस तक बना रखी है। कही कही तो देखा जा रहा है कि सटोरियों और पुलिस के कर्मचारी शाम को साथ बैठकर चाय की चुस्कियां लेते है। लेकिन उनको पकडऩे तक नहीं जाती है।
बड़े अधिकारियों ने रख रखी नजर
जिला पुलिस के अधिकारियों तक ये बात पहुंच चुकी है शहर के नामी थानों के थानाधिकारी सटोरियों से काफी नजदीकियां है उन पर गाज गिरने की कायवाद शुरु हो चुकी है। सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है पुलिस ने सभी थानाधिकारियों पर अपनी नजर रख रही है कौनसा थानाधिकारी का कौनसे सटोरियों से सांठगांठ है। उसके बाद उस पर कार्यवाही होना लगभग तय माना जा रहा है।
गंगाशहर है सटोरियों का अड्डा
शहर के उपनगर नाम से प्रसिद्ध गंगाशहर में शहर के नामी सटोरियों के मकान है जो रोजाना करोउ़ों रुपये का लेनदेन सट्टे की करते है। इन इलाको में सटोरियों ने अपने बड़े अड्डे बना रखे है जहां से लाईन संचालित हो रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26