फिर चर्चा में आए 'सिंघम' IPS दिनेश एमएन, विभाग में मचा हड़कंप, प्रदेश की सियासत गरमाई - Khulasa Online फिर चर्चा में आए 'सिंघम' IPS दिनेश एमएन, विभाग में मचा हड़कंप, प्रदेश की सियासत गरमाई - Khulasa Online

फिर चर्चा में आए ‘सिंघम’ IPS दिनेश एमएन, विभाग में मचा हड़कंप, प्रदेश की सियासत गरमाई

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से दो दिन पहले परिवहन विभाग में घूसखोरी के बड़े रैकेट के किए गए पर्दाफाश से प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है और विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इस ऑपरेशन को अंजाम देने वाले राजस्थान पुलिस के सिंघम कहे जाने वाले आईपीएस दिनेश एमएन एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। अपनी दबंग कार्यशैली के चलते राजस्थान पुलिस के सिंघम कहे जाने वाले आईपीएस दिनेश एमएन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भ्रष्टाचार के मामले में उनके राडार पर आए किसी भी लोकसेवक के बख्शा नहीं जाएगा। वर्ष 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दिनेश एमएन उदयपुर और झुंझुनु समेत कई जिलों में पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दिनेश एमएन जहां भी जिस भी पद पर रहे अपराधी उनके नाम से हमेशा की खौफ खाते रहे हैं।

एसीबी में एडीजी के पद पर कार्यरत दिनेश एमएन की कार्यशैली किसी से छिपी हुई नहीं है. दिनेश भ्रष्टाचार की जड़ों को खोदकर अब अब तक कई बड़े-बड़े भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुके हैं। इस दबंग आईपीएस ने अपने सर्विसकाल में कई ऐसे ऑपरेशंस को अंजाम दिया है जो आज भी राजस्थान पुलिस में अपने आप में मिसाल बने हुए है। हर कोई उनकी कार्यशैली और दबंगता का कायल है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26