हाथ का हुनर व्यक्ति को बनाता है आत्मनिर्भर - Khulasa Online हाथ का हुनर व्यक्ति को बनाता है आत्मनिर्भर - Khulasa Online

हाथ का हुनर व्यक्ति को बनाता है आत्मनिर्भर

बीकानेर। हाथ का हुनर व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ स्वाभिमानी भी बनता है। जो व्यक्ति आत्मनिर्भर बन जाता है वह कभी किसी दूसरे के आगे हाथ नहीं फैला सकता बल्कि बेरोजगारों को भी रोजगार देकर उन्हें आजीविका के लिए सक्षम बनाता है। यह उद्गार खादी एवं ग्रामोद्योग के योजना अधिकारी पीएमईजीपी जे पी सिंह ने एसबीआई आरसेटी में आयोजित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के प्रमाण पत्र वितरण समारोह में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के पढ़े-लिखे युवाओं के साथ-साथ अशिक्षित व बेरोजगार युवाओं के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना लागू कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का जो सपना देखा है वह धीरे-धीरे साकार होता नजर आ रहा है। आरसेटी के निदेशक लालचंद वर्मा ने बताया कि अब तक इस योजना के तहत सैंकड़ों युवाओं को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि दस दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान संभागियों को सामान्य उद्यमशीलता,विकास कार्यक्रम,विभिन्न प्रकार का व्यवहारिक ज्ञान,मार्केटिंग,विपणन,बाजार व्यवस्था क ा प्रशिक्षण देने के साथ साथ व्यवसायिक केन्द्रों का भ्रमण करवाकर तकनीकी जानकारियों भी प्रदान की गई। बताया की प्रशिक्षण पश्चात लाभार्थी बैंक से विभिन्न सरकारी योजना जैसे मुद्रा योजना इत्यादि के अ ंतर्गत ऋण लेकर स्वंय का व्यापार स्थापित कर सकते है। कार्यक्रम समन्वयक सना मिर्जा ने बताया कि ‘हुनर से रोजगार तकÓ यह योजना इस दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत उद्योग लगाने पर 25 लाख और सेवा क्षेत्र में निवेश करने पर 10 लाख रुपये कर्ज मिलता है। कार्यक्रम का संचालन कपिल पुरोहित ने किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26