विधायक सिद्धि कुमारी की असलियत आई सामने, चर्चाओं से गरमाया बाजार - Khulasa Online विधायक सिद्धि कुमारी की असलियत आई सामने, चर्चाओं से गरमाया बाजार - Khulasa Online

विधायक सिद्धि कुमारी की असलियत आई सामने, चर्चाओं से गरमाया बाजार

– आप खुद आंकलन कर सकते हो कि सिद्धि कुमारी आपके प्रति कितनी है गंभीर
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान विधानसभा में 21 दिन चले बजट सत्र के दौरान डेढ़ दर्जन विधायक पूरी तरह चुप्पी साधे बैठे रहे। कुल 198 विधायकों में से इन 18 विधायकों ने एक भी सवाल नहीं पूछा। चुप्पी साधने वाले विधायकों की सूची में बीकानेर विधायक का भी नाम है। जी हां, हम बात कर रहे है बीकानेर पूर्व से विधायक सिद्धि कुमारी की। सिद्धि कुमारी ने विधानसभा में 21 दिन चले बजट सत्र में एक भी सवाल नहीं पूछा। आपको यह जानकर हैरत होगी कि बजट सत्र के दौरान प्रत्येक विधायक 100 सवाल पूछ सकता है। इसमें 40 तारांकित और 60 अतारांकित सवाल पूछे जा सकते हैं। इसके बावजूद भी सिद्धि कुमारी की चुप्पी को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्मा गया है।

शर्मा इकलौते ऐसे विधायक रहे, जिन्होंने 100 सवाल लगाए
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बजट सत्र के दौरान कांग्रेस के 12 कांग्रेस, भाजपा के 3, बसपा के एक और दो निर्दलीय विधायकों ने एक भी सवाल नहीं लगाया। इस सत्र के दौरान केवल 13 विधायक ही ऐसे हैं जिन्होंने 100 सवाल लगाने का कोटा पूरा किया है। इनमें करीब दो-तिहाई विधायक भाजपा के हैं। यही नहीं, भाजपा के 8 विधायकों ने 100 सवाल पूछे। इनके अलावा 3 निर्दलीय और कांग्रेस के महज 1 ही विधायक ने 100 सवालों का अपना कोटा पूरा किया। कांग्रेस से नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा इकलौते ऐसे विधायक रहे, जिन्होंने 100 सवाल लगाए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26