8 वी बोर्ड में वरीयता में आने वाले होनहार को मिलेगा पुरष्कार - Khulasa Online 8 वी बोर्ड में वरीयता में आने वाले होनहार को मिलेगा पुरष्कार - Khulasa Online

8 वी बोर्ड में वरीयता में आने वाले होनहार को मिलेगा पुरष्कार

बीकानेर। शाकद्वीपीय मग ब्राहामण समाज बीकानेर उच्च शिक्षा समिति की बैठक महेश भोजक के संयोजन में स्थानीय मुंधड़ा सेवगो के पंचायत भवन में सम्पन हुई। बैठक में सर्वसमिति से तय किया गया कि उच्च शिक्षा में दो विधार्थियो को पिछली बार की तरह इस बार भी छात्रवृति प्रदान की जाएगी इसके अलावा आठवी बोर्ड में वरीयता सूची में आने वाले विधार्थीओ को भी इस बार प्रोत्साहन राशी पुरष्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। बैठक में सेवानिवृत्त न्यायाधीश योगेंद्र भोजक ने समिति की कार्ययोजना को सही बताते हुए उसके दायरे और समाज मे अन्य बालक बालिक ाओं को इस हेतु प्रारम्भिक स्तर से ही तैयार करने का सुझाव दिया। वरिष्ठ समाजसेवी सूर्यप्रकाश शर्मा ने समिति के कार्यक्षेत्र को संभागीय स्तर का करने का सुझाव दिया। समाजसेवी आर के शर्मा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अन्य जिले भी अब बीकानेर की तर्ज पर कार्य करने की योजना बना रहे है और समिति के सहयोग के लिए बीकानेर से बाहर से भी बन्धु अपनी सहमति दे रहे है। महेश भोजक ने कार्य क्षेत्र को फिलहाल जिला स्तरीय ही रखने का सुझाव देते हुए कहा कि अब हमें अधिकाधिक बच्चो को उच्च शिक्षा हेतु प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है। महिला समाजसेवी कामिनी भोजक ने शिक्षा क ी गुणवत्ता और दक्ष विषय विषेशज्ञयो की सेवा लेने का सुझाव देते हुए कहा कि अब आवश्यकता है कि हम बच्चो के लिए 8 वी क्लास से ही उच्च शिक्षा के लिए तैयार करे ताकि और बेहतर परिणाम आ सके। बैठक में बजरंगलाल सेवग, कन्हैया महाराज,दुर्गादत्त भोजक, संजय शर्मा,प्रह्लाद दास सेवग, जवाहर मल शर्मा, पुरषोत्तम सेवक, बृजमोहन शर्मा,विनोद कुमार शर्मा,राजकुमार भोजक, नितिन वत्सस ने अपने अपने सुझाव प्रेषित किये

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26