10वीं-12वीं की परीक्षा का बदलेगा पैटर्न,अब इस तरह रह सकता है प्रश्न पत्र - Khulasa Online 10वीं-12वीं की परीक्षा का बदलेगा पैटर्न,अब इस तरह रह सकता है प्रश्न पत्र - Khulasa Online

10वीं-12वीं की परीक्षा का बदलेगा पैटर्न,अब इस तरह रह सकता है प्रश्न पत्र

अजमेर। कोरोनाकाल में विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं होने के कारण राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड वर्ष 2021 में होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के प्रश्नपत्र के स्वरूप में बड़े बदलाव करने जा रहा है। अब प्रश्न पत्रों में एक प्रश्न के अथवा में दो या तीन प्रश्न देने की तैयारी है।बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए बोर्ड ने 40 प्रतिशत सिलेबस पहले ही कम कर दिया है। अब यह प्रयास हैं कि जो 60 प्रतिशत पाठ्यक्रम है, उसमें से भी और कम हिस्से से प्रश्न दिए जाएं। डॉ. जारोली ने तो यहां तक कहा कि यदि विद्यार्थी ने आधा भी सिलेबस पढ़ा होगा तो भी वह प्रश्नपत्र को हल कर सकेगा। अभी तक प्रश्नपत्र में एक प्रश्न के लिए एक अथवा दिया जाता था।अब प्रयास किए जा रहे हैं कि एक से अधिक अथवा दिए जाएं। विद्यार्थी को 3 प्रश्नों में से एक प्रश्न हल करना होगा। छोटे प्रश्नों मे भी बदलाव हो सकते हैं। इससे विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों से इस बारे में मंथन कर रहे हैं। मई में मुख्य परीक्षा कराने की तैयारी है। एक माह बाद ही रिजल्ट जारी किए जा सकेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26