बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को कुचलने का किया प्रयास, दो जनों को लिया हिरासत में - Khulasa Online बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को कुचलने का किया प्रयास, दो जनों को लिया हिरासत में - Khulasa Online

बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को कुचलने का किया प्रयास, दो जनों को लिया हिरासत में

बीकानेर। जिले में बदमाशों के हौसलें बुलंद होते ही जा रहे है। जिले में आये दिन बदमाश खुले आम बड़ी वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाता है। पिछले एक महिने में जिस तरह से बदमाशों ने शहर में वारदातों को अंजाम दिया है जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगता है। अब तो पुलिस पर भी बदमाश भारी पड़ रहे है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोगों ने मिलकर एक युवक के साथ मारपीट की है। पुलिस ने इस पर नाकाबंदी की लेकिन आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को कुचलने के प्रयास किये व गाड़ी को टक्कर मारकर गाड़ी का क्षतिग्रस्त की। थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज के अनुसार जिसकी सूचना कंट्रोल रूम से पुलिस को मिली। जिस पर कोचर सर्किल पर नाकाबंदी की गई, लेकिन आरोपी रोकने पर रूके नहीं बल्कि पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए नाकाबंदी तोड़कर भाग छूटे। इस घटना में पुलिस के गेनाराम जान बचाने के लिए कूदा, जिस पर उसके चोटें लगी। पुलिस ने शिव वैली, पांच नंबर, रांका भवन से ब्राह्मण मोहल्ले तक लगातार आरोपियों का पीछा किया। इस मोहल्ले में आरोपियों ने गाड़ी रोकने बाद बैक गैर का इस्तेमाल करते हुए पुलिस की बोलेरो को तीन बार टक्कर मारी। इस दौरान जसरासर निवासी सुखराम तर्ड व नोखा निवासी महेंद्र सिंह भागने में कामयाब हुए। वहीं गुसाईंसर छोटा निवासी इंद्रजीत उर्फ विराट शर्मा व बनिया गांव निवासी प्रकाश तर्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 332, 307,353 व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच सब इंस्पेक्टर भोलाराम को दी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26