महापौर की महत्वाकांक्षी योजना पिंक ऑटो अब रफ़्तार पकडऩे लगी - Khulasa Online महापौर की महत्वाकांक्षी योजना पिंक ऑटो अब रफ़्तार पकडऩे लगी - Khulasa Online

महापौर की महत्वाकांक्षी योजना पिंक ऑटो अब रफ़्तार पकडऩे लगी

बीकानेर। महापौर सुशीला कँवर राजपुरोहित द्वारा घोषित महत्वाकांक्षी योजना पिंक ऑटो अब रफ़्तार पकडऩे लगी है । पिंक ऑटो योजना की आवेदन प्रक्रिया आज प्रारंभ कर दी गयी है । योजना के तहत आवेदन करने हेतु आवेदन पत्र दीनदयाल सर्किल स्थित नगर निगम कार्यालय (उत्तर) के प्रथम तल पर दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अनुभाग में निशुल्क उपलब्ध हैं । कोरोना की वजह से शहर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू होने के कारण शहर की हर महिला तक आवेदन पत्र की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आवेदन पत्र नगर निगम की वेबसाइट www.bikanermc.org पर भी उपलब्ध करवाया गया है । आज कुल 10 महिलाओं के आवेदन पत्र जमा किये गये हैं । योजना को लेकर शहर की महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है पिछले दिनों में काफी महिलाओं द्वारा योजना के बारे में पूछताछ की गयी है । कई महिला संगठनों ने भी दूरभाष एवं व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर महापौर महोदया का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया  कई अभिभावकों एवं स्कूल कॉलेजों के प्रधानाचार्यो द्वारा भी दूरभाष पर बात कर योजना की सराहना करते हुए कहा की पिंक ऑटो चलने से अभिभावकों में अपनी बच्चियों को स्कूल कॉलेज भेजते समय होने वाली असुरक्षा की भावना से निजात मिलेगी। डे-एनयुएलएम् योजना की जिला प्रबंधक श्रीमती नीलू भाटी ने बताया की योजना के अनुसार महिलाओं को निशुल्क ऑटो ड्राइविंग का प्रशिक्षण देकर डे-एनयुएलएम् योजना के तहत ऋण उपलब्ध करवाकर पिंक ऑटो दिलवाए जायेंगे ये योजना सिर्फ सिर्फ महिलाओं के लिए ही है ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26