प्राचार्य पद को लेकर मामला गरमाया, मामला सीएमओ तक पहुंचा





बीकानेर। प्रदेश की बड़ी मेडिकल के प्राचार्य पद को लेकर अब राजनैतिक मामला गरमाया गया है लालफिताशाही की कारस्तानी के चलते मंत्रियोंके आपस में खीचतान हो गई है। जिसके चलते ये मामला सीएमओ तक पहुंच गया। सरकार अपनी किरीकिरी से बचने के लिए सरकार ने नोंप्राचार्य को जयपुर तलब किया है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि शाम तक इस मामलों को सुलझा लिया जायेगा। इस मामले ने राजनैतिकतुल पकड़ लिया चिकित्सा मंत्री को अपने ही मंत्रियों से तानातानी हो गई है। एक सूत्र ने बताया कि शाम तक ये आदेश निरस्त भी हो सकने की पूरी संभावना है बीकानेर की जनता की मांग को देखते हुए।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |