निगम की साधारण सभा महज 5 मिनट में समाप्त, कांग्रेसी पार्षदों ने किया हंगामा

निगम की साधारण सभा महज 5 मिनट में समाप्त, कांग्रेसी पार्षदों ने किया हंगामा

बीकानेर। पार्षदों के हंगाम के कारण निगम की बैठक महज 5 मिनट में ही समाप्त कर दी। शुक्रवार को नगर निगम बोर्ड की साधारण सभा सभागार में शुरु हुई। सभा के शुरु होते ही कांग्रेसी पार्षदों ने नारे लगाने शुरु कर दिये निगम प्रशासन होश में आओ। इस साधारण सभा में नगरीय क्षेत्र में सार्वजनिक सफाई, सीवरेज, आवारा पशु, प्रकाश व्यवस्था पर चर्चा होनी है। इसके अलावा विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में की गई पदोन्नतियों की पुष्टि तथा वर्ष 2015-16 से वर्ष 2019-20 में विभिन्न संवर्गों की पदोन्नति के प्रस्तावना पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। सभा में नगर निगम की ओर से विकसित की जाने वाली आवासीय योजनाओं में निगम के कर्मचारियों और पार्षदों को आरक्षितदर पर भूखंड उपलब्ध करवाने की प्रस्तावना सहित राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 55 के अंतर्गत कमेटियों के गठन पर भी विचार विमर्श होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |