पक्षियों-पेड़ों की सार संभाल करने वालों का शिक्षा निदेशक ने किया सम्मान - Khulasa Online पक्षियों-पेड़ों की सार संभाल करने वालों का शिक्षा निदेशक ने किया सम्मान - Khulasa Online

पक्षियों-पेड़ों की सार संभाल करने वालों का शिक्षा निदेशक ने किया सम्मान

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड ने कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के दौरान शिक्षा निदेशालय परिसर में पृृथ्वी दिवस से विश्व पर्यावरण दिवस तक नियमित रूप से पक्षियों के लिये दानापानी की व्यवस्था एवं पेड पौधों की सार संभाल का उल्लेखनीय कार्य कर विपति काल में सेवाएं देने वालों का सम्मान शुक्रवार को शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने किया। इस दौरान शिक्षा निदेशक ने रोवर स्काउट डूंगर कॉलेज के विश्वजीत सिंह भाटी,रोवर क्रू शिक्षा निदेशालय के अर्जुन भाटी,रोवर स्काउट डूंगर कॉलेज के गौरीशंकर प्रजापत,जैन पीजी कॉलेज के रोवर स्काउट गणेश गिरी व प्रदीप कुमार,शिक्षा निदेशालय के पंकज भटनागर,मदन मोदी,घनश्याम स्वामी,अभय सिंह राजपुरोहित तथा देवराज जोशी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मदन मोहन भाटी,जसवंत सिंह भाटी,शिक्षा विभागीय संयुक्त कर्मचारी संघ के आनंद कुमार साध,सत्यनारायण व्यास,राजेन्द्र चौधरी,कैलाश कविया और कुलदीप खडग़ावत शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26