शिक्षक करेंगे समय का सदुपयोग, छुट्टियों में कॉलेजों में होगी ई-रिकार्डिंग - Khulasa Online शिक्षक करेंगे समय का सदुपयोग, छुट्टियों में कॉलेजों में होगी ई-रिकार्डिंग - Khulasa Online

शिक्षक करेंगे समय का सदुपयोग, छुट्टियों में कॉलेजों में होगी ई-रिकार्डिंग

जयपुर। प्रदेशभर के कॉलेजों, स्कूलों व अन्य शिक्षण संस्थाओं में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए एहतियात के तौर पर छुट्टी कर दी गई है। छुट्टी सिर्फ विद्यार्थियों की हुई है, स्टाफ को कॉलेज और स्कूल आना है।कॉलेज आयुक्त प्रदीप बोरड़ ने बताया कि इस अवधि में कॉलेजों में कार्य यथावट होंगे। अधिकारी और कर्मचारी अपनी उपस्थिति बायोमैटिक के स्थान पर उपस्थिति पंजिका में दर्ज करेंगे। उन्होंने बताया कि इस समय में शिक्षकों कक्षाओं में ई—रिकार्डिंग करेंगे। यह रिकार्डिंग विद्यार्थियों के काम आएगी। इस ई—रिकार्डिंग से विद्यार्थियों को उनके कठिन विषय टॉपिक्स तैयार कराए जाएंगे। हर कॉलेज को यह रिकार्डिंग करानी होगी, साथ ही इसकी नियमित रिपोर्ट रोजाना कॉलेज आयुक्तालय को भी भेजनी होगी। कॉलेज आयुक्त ने बताया कि आप कार्यक्रम के तहत होने वाले भ्रमण दलों के कार्यक्रम भी कॉलेजों के माध्यम से यथावत रहेंगे। इसी समय में कॉलेज के शिक्षक आमजन व विद्यार्थियों को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उपाय भी बताएंगे साथ ही इसी समय में जागरूकता कार्यक्रम भी उन्हें चलाने होंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26