संभल जाओं युवाओं:कही आपको बर्बाद न कर दें खूबसूरत लड़़कियों का हनी ट्रैप - Khulasa Online संभल जाओं युवाओं:कही आपको बर्बाद न कर दें खूबसूरत लड़़कियों का हनी ट्रैप - Khulasa Online

संभल जाओं युवाओं:कही आपको बर्बाद न कर दें खूबसूरत लड़़कियों का हनी ट्रैप

खुलासा न्यूज,बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में रहे। समय काटने के लिए अलग-अलग तरीके इजाद किए। वहीं, कुछ युवा ऑनलाइन एप्लीकेशन के छलावे में फंस गए। पिछले कुछ दिनों से जिले में ऑनलाइन एप के जरिए हनी ट्रैप का मामला तेजी से सामने आये है। लोगों को अपने जाल में फंसाकर गिरोह उन्हें न केवल मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहा है बल्कि मोटी रकम भी वसूल रहा है।
हनी ट्रैप से जुड़ी महिला दोस्ती की आड़ में पहले शिकार बनाती हैं और बाद में उन्हें ब्लैकमेल तक करती हैं। आपत्तिजनक तस्वीर, बातचीत का कोई डिटेल या फिर दूसरे कोई सबूत हासिल हो जाते हैं तो वह धमकी देती है और फिर शख्स से अहम जानकारियां हासिल कर लेती हैं। साइबर क्राइम सेल इस गिरोह को दबोचने का प्रयास कर रही है। हालांकि, अभी तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है।
युवाओं को निशाना बना रहा गिरोह
खास बात यह है कि गिरोह सर्वाधिक युवाओं को निशाना बना रहा है। इसके लिए कई तरह के एप्लीकेशन तैयार किए गए हैं। गिरोह में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। सबसे पहले लिंक भेज कर एप्लीकेशन डाउनलोड करवाया जाता है। इसके बाद लोगों को नार्मल चैट, वीडियो चैट तथा अश्लील चैट समेत अन्य की सूची भेजी जाती है। इसके लिए शुल्क भी लिया जाता है। अगर कोई व्यक्ति चैट क रने से इनकार करता है तो उसे डेमो दिखाने के नाम पर झांसे में लेते हैं। इसके बाद वीडियो कॉल कर अश्लील तस्वीरें व वीडियो दिखाते हैं। गिरोह इस दौरान स्क्रीन रिकॉर्डर व अन्य तकनीक का इस्तेमाल क र सामने वाले का वीडियो रिकॉर्ड कर लेता है। इसके बाद जालसाज युवकों को ब्लैकमेल करना शुरू करते हैं। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लोगों से मोटी रकम मांगी जाती है। अगर कोई व्यक्ति रुपये देने से इनकार करता है तो वह उसका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर देते हैं। पीडि़तों की शिकायत पर साइबर सेल यूट्यूब पर डाले गए वीडियो को हटवाने और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है। ये हैं ऑनलाइन एप साइबर सेल के पास कई लोगों ने शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। पीडि़तों ने कुछ एप्लीकेशन के नाम भी दिए हैं। इनमें टिंडर,मीका,फ्रेंड्स और स्ट्रेंजर नाम के एप शामिल हैं। साइबर सेल ने लोगों से इस तरह के एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है। दरअसल, हनी ट्रैप के शिकार डर के कारण इस बारे में किसी को नहीं बताते हैं और गिरोह की मांग पूरी करते रहते हैं। हालांकि गिरोह की मांग बढ़ती जाती है, जिसके बाद वह परेशान होकर पुलिस के पास जाते हैं।
बीकानेर में एक ओर हुआ शिकार
ऐसा नहीं है कि जिले में हनी टे्रप के मामले सामने नहीं आएं है। ऐसे अनेक मामले प्रकाश भी आएं है। लेकिन पिछले दिनों एक ओर युवा इस गैंग का शिकार हो गया। 22 वर्षीय युवक के पास फेसबुक पर निक्की शर्मा नाम की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। 104 फ्रेंड म्यूचल होने की वजह से युवक ने रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। कथित युवती ने चैट शुरू की। दोस्ती का ऑफर दिया। युवक से उसके काम धंधे के बारे में पूछा। फिर वाट्सअप नंबर मांगे। 11 जून को एक वाट्सअप नंबर से युवक के पास वीडियो कॉल आया। युवती नग्न हो गई। युवक को भी जाल में फंसा लिया। युवक को अंदाजा ही नहीं था कि वह एक गैंग के जाल में फंस चुका है। सुबह जब वह उठा तो धमकी भरे मैसेज मिले। वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने की धमकी दी गई। थोड़ी ही देर में एक अज्ञात नंबर से फोन आया। बताया कि वह दिल्ली क्राइम ब्रांच से बोल रहा है। पीडि़त युवक से कहा कि तुमने युवती के साथ अश्लील वीडियो कॉल किया था। वह यूट्यूब पर अपलोड हो रहा है। अब तुम्हारी गिरफ्तारी की जाएगी। तुम्हें ट्रैस कर लिया गया है। कथित क्राइम ब्रांच ऑफिसर ने बचने का रास्ता भी बताया। कहा कि यूट्यूब वालों को 22580 रूपए देकर वीडियो अपलोड होने से बचा लो, तो वह उसे गिरफ्तार नहीं करेंगे। अगर ऐसा नहीं किया तो पांच साल जेल व तीन लाख रूपए जुर्माना लगेगा। बदमाशों ने युवक को डराने की इंतेहा कर दी। बदनामी के डर से वह किसी को कुछ बता नहीं पा रहा था। आखिरकार उसने अपने एक भाई से बात शेयर की। बता दें कि कथित क्राइम ब्रांच ऑफिसर 6372836641 नंबर से व कथित यूट्यूब कर्मचारी 7735724258 नंबर से फोन कर रहा था। खुद को क्राइम ब्रांच ऑफिसर बताने वाले फ्रॉड ने वाट्सअप स्टेटस पर भी क्राइम ब्रांच का लोगों लगा रखा है। वहीं पैसे डलवाने के लिए एक्सिस बैंक के एक अकाउंट की डिटेल दी। नितिन राजकुमार के नाम से बने इस अकाउंट का नंबर 921010016649409 व आईएफ एस कोड यूटीआईबी 0003340 बताया। बदमाशों की सभी बातें रिकॉर्ड भी की गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26