स्वर्णकार व्यापारी से डेढ़ लाख रुपये लूट कर की मारपीट

स्वर्णकार व्यापारी से डेढ़ लाख रुपये लूट कर की मारपीट

बीकानेर। जिले के नोखा कस्बे देर रात हुई हमले और लूट की संगीन वारदात में अज्ञात अपराधी एक स्वर्णकार पर हमला कर उससे सोने चांदी के जेवरात और डेढ़ लाख नगदी लूट ले गये। कस्बे में हुई इस वारदात से एकबारगी सनसनी फैल गई। वारदात में घायल स्वर्णकार मेघराज सोनी को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है। वारदात की जानकारी मिलने के बाद अलर्ट मोड में आई पुलिस ने कस्बेभर में कड़ी नाकाबंदी कर दी। वारदात में घायल मेघराज सोनी ने पुलिस को दिये अपने बयान में बताया कि अज्ञात लुटेरे उसके पास से 100 ग्राम सोना, चार किलो चांदी और डेढ़ लाख नगदी लूटकर फरार हो गए। स्वर्णकार के साथ हमले और लूट की घटना होने की जानकारी मिलने पर समाज के लोग देर रात थाने पहुंच और अपना विरोध जताया। नोखा थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा ने देर रात घटनास्थल का मुआयना किया और पीडि़त का उपचार करवाया। शनिवार सुबह पुलिस व्यापारी के उगमपुरा स्थित आवास पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। मांगीलाल बागड़ी अस्पताल में घायल व्यापारी का मेडिकल करवाया गया। रात 9 बजे हुई लूट की वारदात के कारण कस्बे के व्यापारियों मे डर बैठ गया है। लोगों ने अज्ञात लूटेरे को पकडऩे की मांग की है। एएसआई ब्रह्मप्रकाश यादव सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे है और संदिग्धों की तलाश में जुट गए है। मोहल्ले के लोगों ने असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |