बीकानेर के सीमावर्ती क्षेत्र में मिला संदिग्ध कबूतर,पंख पर लिखे है संदेश - Khulasa Online बीकानेर के सीमावर्ती क्षेत्र में मिला संदिग्ध कबूतर,पंख पर लिखे है संदेश - Khulasa Online

बीकानेर के सीमावर्ती क्षेत्र में मिला संदिग्ध कबूतर,पंख पर लिखे है संदेश

बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ तहसील में एक कबूतर ने सनसनी फैला दी है। जिसके पंखों पर लिखे संदेश व पैर में बंधे छल्ले ने संदेह के हालात पैदा कर दिये है। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर कबूतर को कब्जे में लिया और गुप्तचर एजेन्सी को इसकी सूचना दे दी है। थानाधिकारी सुरेन्द्र बारूपाल ने बताया कि तहसील के मोतीगढ़ गांव में हाजी जमाल खां के घर मिले इस संदिग्ध कबूतर के पंखों पर चारणपुर से लाहौर तक की दूरी का जिक्र किया गया है। इसके पंखों पर लगी मुहर में चारणपुर से लाहौर की दूरी 225 किमी व कई शहरों के नाम उकेरे गये है। साथ ही पैरों में बंधा छल्ला भी कुछ कहानी बयां कर रहा है। फिलहाल मामले की सूचना बीएसएफ और सुरक्षा एजेन्सी के अधिकारी को दे दी गई है और संदिग्ध कबूतर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी मिली है कि ऐसे संदिग्ध कबूतर होने की जानकारी जमाल खां ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। ऐसी कवायद लगाई जा रही है कि पाक से यह कबूतर बीकानेर जिले की सीमाओं में छोड़ा गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26