
बीकानेर में कोरोना वायरस का संदिग्ध, चिकित्सा विभाग में मचा हड़कंप, आप भी रहे सतर्क





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर मूल का इटली में रहने वाला एक व्यक्ति नोवल कोरोना के संदिग्ध रोगी के रूप में सामने आया है। यह रोगी को इटली से आया है, जयपुर होते हुए बीकानेर भेज दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इस संबंध में सम्बंधित खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। बताया गया है कि लूणकरणसर के कालू सीएचसी के अधीन आने वाले सहजरासर के राजेश की कोरोना संदिग्ध के रूप में पहचान हुई है। यह रोगी 25 को इटली से जयपुर आया था, जहां जांच में इसे संक्रमित पाया गया। सीएमएचओ ने निर्देश दिए हैं कि इस रोगी से संपर्क में आने वाले सभी लोगों के स्वास्थ्य संबन्धी रिपोर्ट ली जाए। रोगी की प्रतिदिन स्क्रीनिंग की जाय। रोगी को मास्क पहनने और घर में ही रहने की भी सलाह देने के निर्देश हैं।
आप रहे सतर्क
कोरोना वायरल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। बीकानेर में नोवल कोरोना के संदिग्ध रोगी के रूप में सामने आया है। खुलासा न्यूज़ सतर्क और सजग रहने की अपील करता है। साथ ही अगर आपको खांसी जुकाम है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाए।


