8850 घरों का सर्वे,56412 सदस्यों की स्क्रीनिंग - Khulasa Online 8850 घरों का सर्वे,56412 सदस्यों की स्क्रीनिंग - Khulasa Online

8850 घरों का सर्वे,56412 सदस्यों की स्क्रीनिंग

नापासर। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिये अब प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। जिसके चलते जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार खंड बीकानेर को शहरी क्षेत्र में कोविड-19 का घर-घर सर्वे शुरू किया गया। इस संबंध में आज खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेंद्र चौधरी के निर्देश पर खंड कार्यक्रम प्रबंधक ऋषि कल्ला,ब्लॉक आशा समन्वयक डॉ सुरेश स्वामी, बीसीएमओ सर के नेतृत्व में खंड के समस्त डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ सुपरवाइजर स्टाफ आदि ने शहरी क्षेत्र के यूपीएससी पांच यूपीएससी 6 के विभिन्न वार्डों में कुल 45 टीम बनाकर 8850 घरों का सर्वे किया। 56412 सदस्यों की स्क्रीनिंग की इसमें 1011 हाई रिस्क कैटेगरी में चिन्हित किए गए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26