इस शहर में अब 2021 में दिखेगा सूर्य, दो महीने तक रहेगा अंधेरा - Khulasa Online इस शहर में अब 2021 में दिखेगा सूर्य, दो महीने तक रहेगा अंधेरा - Khulasa Online

इस शहर में अब 2021 में दिखेगा सूर्य, दो महीने तक रहेगा अंधेरा

अमेरिका में एक शहर ऐसा भी है जहां लोगों को दो महीने तक सूर्य नहीं दिखाई देगा. अमेरिका के अलास्का में लोग अगले 2 महीने तक अंधेरे में रहने वाले हैं. अब इस शहर में 23 जनवरी को स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजे सूर्योदय होगा. सरकार ने आधिकारिक रूप से 65 दिन तक अंधेरा रहने की घोषणा कर दी है.

दरअसल, अलास्का ध्रुवीय इलाके में आता है, इसके उतकियागविक शहर में अब 23 जनवरी को सूर्य नजर आएगा. उत्तरी ध्रुव की तरफ आगे बढ़ते हुए सर्दियों में कुछ जगहों पर दिन इतने छोटे होते हैं कि वहां रोशनी नहीं होती. यहां सर्दियों में दिन में भी अंधेरा रहता है, क्योंकि आर्कटिक सर्किल की ऊंचाई पर स्थित होने की वजह से सूरज यहां क्षितिज से ऊपर ही नहीं आ पाता. इस स्थिति को ‘पोलर नाइट्स’ कहा जाता है.

‘द वेदर नेटवर्क’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 18 नवंबर को अलास्का में अंतिम सनसेट हुआ है. अब वहां 23 जनवरी को सूर्योदय होगा. इस बार यहां के नागरिकों ने हाल ही में शहर पर बनी एक फिल्म देखकर अंधेरा होने का जश्न मनाया है.

4 हजार की आबादी वाले उतकियागविक में सूरज और रोशनी के बिना मौसम काफी ठंडा रहता है. कई बार यहां तापमान माइनस 10 से 20 डिग्री तक पहुंच जाता है. दो महीने के अंधेरे में शहर का औसत तापमान भी माइनस 5 डिग्री से नीचे ही रहता है.

पोलर नाइट्स की स्थिति अमेरिका में अलास्का के अलावा रूस, स्वीडन, फिनलैंड, ग्रीस और कनाडा के कुछ शहरों में भी पैदा होती है. कनाडा के ग्रीस फिओर्ड में 100 दिन तक अंधेरे की स्थिति बनी रहती है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26