सफल घुटना प्रत्यारोपण पश्चात सकुशल घर वापसी, मूंधड़ा ट्रस्ट की चहुओर सराहना - Khulasa Online सफल घुटना प्रत्यारोपण पश्चात सकुशल घर वापसी, मूंधड़ा ट्रस्ट की चहुओर सराहना - Khulasa Online

सफल घुटना प्रत्यारोपण पश्चात सकुशल घर वापसी, मूंधड़ा ट्रस्ट की चहुओर सराहना

खुलासा न्यूज,बीकानेर। श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा ने सभी घुटना रोग से पीडि़त रोगियों के घुटनों का निशुल्क प्रत्यारोपण कर बिना किसी सहारे चलने के सपने को आज फिर सफलता मिली है। ट्रस्ट द्वारा 22 मरीजों के निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण हेतु अहमदाबाद के के.डी. अस्पताल भिजवाया गया था जिसमें प्रथम चरण के 11 रोगियों का घुटना प्रत्यारोपण कर आज सकुशल बीकानेर लाया गया। इन रोगियों का रेल्वे स्टेशन अधीक्षक जालम सिंह पुरोहित द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया । इससे पूर्व ट्रस्ट द्वारा 7 घुटना रोगियों का निशुल्क प्रत्यारोपण शिव वैली के फ्लोरल अस्पताल में करवाया गया था। बिना सहारे या कभी ना चल पाने की भावना लिए हुए मरीजों ने जब प्लेटफोर्म पर बिना किसी सहारे के अपने पैर रखे तो उनकी आँखों से ख़ुशी के आंसू छलक पड़े और बिना सहारे चलने के सपने को पूरा हुए देख ट्रस्ट को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की 7 ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं उनकी टीम द्वारा व्हील चेयर एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई और मरीजों को सकुशल स्टेशन से बाहर तक लाकर एम्बुलेंस द्वारा अपने अपने घरों तक पहुंचाया गया । जेडआरसीसी सदस्य नरेश मित्तल एवं विवाद व शिकायत निवारण तंत्र समिति सदस्य रमेश अग्रवाल ने बताया कि 22 अक्टूबर को 11 और मरीज बीकानेर पधारेंगे साथ ही सभी मरीजों की कुशलक्षेम पूछते हुए विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा बताई गई सावधानियों का निष्ठा से पालन करने की सलाह दी। इस अवसर पर दिलीप रंगा, मनीष तापडिय़ा, शुभम लड्ढा, पवन पचीसिया, फ्लोरल अस्पताल के अर्जुन पंचारिया, अपनाघर आश्रम के किशन आदि उपस्थित हुए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26