10 वीं सीबीएसई बोर्ड में सिंथेसिस के प्री-फांउडेशन के विद्यार्थियों ने जमाई धाक - Khulasa Online 10 वीं सीबीएसई बोर्ड में सिंथेसिस के प्री-फांउडेशन के विद्यार्थियों ने जमाई धाक - Khulasa Online

10 वीं सीबीएसई बोर्ड में सिंथेसिस के प्री-फांउडेशन के विद्यार्थियों ने जमाई धाक

बीकानेर। बीकानेर से कई चिकित्सक,ईजीनियर तैयार करने वाली सिंथेसिस इंस्टीट्यूट ने एक बार फि र सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में अपनी धाक जमाते हुए सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। निदेशक मनोज कुमार बजाज ने बताया कि दसवीं सीबीएसई बोर्ड में सिंथेसिस प्री-फांउडेशन के छात्रों का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। संस्थान की सौम्या ठक्कर ने 96 प्रतिशत,दीपिका बेनीवाल ने 95.2 प्रतिशत,कनिष्क शर्मा ने 93.6प्रतिशत,अनम सुथार ने 93.2 प्रतिशत, गौरी सोनी ने 91.2 प्रतिशत तथा विशाखा पेडि़वाल ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। संस्थान के 40 छात्रों ने 90 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किए तथा 90 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किए हैं तथा सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से अधिक अंक प्राप्त किए है । आपको विदित रहे की सिंथेसिस प्री फाउंडेशन के छात्र अनम सुथार तथा कनिष्क शर्मा ने नेशनल साइंस ओलंपियाड में गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया था। बजाज सर ने बताया कि संस्थान में प्री- फांउडेशन कोर्स के लिए कक्षाएं आठवीं से ही प्रारंभ हो जाती है । वर्तमान में विद्यार्थी प्री फाउण्डेशन कोर्स की ऑनलाइन क्लासेज लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर से syndigi junior app डाउनलोड कर ज्वाइन कर सकते हैं तथा दसवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए नीट व आईआईटी जेईई फाउंडेशन कोर्स की ऑनलाइन क्लासेज ज्वाइन करने हेतु www.synthesis.ac.in या गूगल प्ले स्टोर से syndigi app डाउनलोड कर ज्वाइन कर सकते हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26