विद्यार्थियों ने सीखे ट्रेफिक टिप्स - Khulasa Online विद्यार्थियों ने सीखे ट्रेफिक टिप्स - Khulasa Online

विद्यार्थियों ने सीखे ट्रेफिक टिप्स

बीकानेर। आमतौर पर विद्यार्थियों में टे्रफिक नियमों की अवहेलना की शिकायतें आती है। विद्यार्थियों में ट्रेफिक नियमों की पालना करवाने के उद्देश्य से आरएसवी स्कूल में प्राइमरी व मीडिल कक्षा के विद्यार्थियों को ट्रेफिक नियमों की जानकारी प्रदान की गई। होंडा कंपनी के संयोजन में विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों एवं खेल खले के माध्यम से ट्रेफिक नियमों से परिचित करवाया गया। 50 सीसी को स्पोटर्स बाइक पर विद्यार्थियों को बैठाया गया तथा हेलमेट एवं सेफ्टी उपकरणों का उपयोग किस प्रकार से किया जाता है। इसके बारे में बताया। विभिन्न माध्यमों एंव चिन्ह उपयोग करते हुए यातायात के नियमों की पालना करना मानव जीवन के लिये क्यों उपयोगी है तथा इनके क्या क्या फायदे है। इसकी सहज जानकारी प्रदान की गई। साप सीढ़ी के खेल के माध्यम विद्यार्थियों ने जाना की ट्रेफिक नियम का पालन नहीं करने पर किस प्रकार से दुर्घटना घट सकती है। विद्यार्थियों ने ट्रेफिक नियमों से संबंधित प्रश्नोत्तरी में भाग लिया और पूछे गये प्रश्नों के जबाब दिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26