छात्र संघ ने की कुलपति डॉ. आर पी सिंह से शिष्टाचार भेंट

छात्र संघ ने की कुलपति डॉ. आर पी सिंह से शिष्टाचार भेंट

बीकानेर।

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय केन्द्रीय छात्र संघ अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में छात्र संघ के पदाधिकारियों ने कुलपति डॉ आर पी सिंह से मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों ने विश्वविधालय, महाविद्यालय छात्र संघ कार्यालय उद्घाटन एवं युवा महोत्सव (गोरबंध) एवं विभिन्न कार्यक्रमों को समय पर करवाने कि मांग रखी। शेखावत ने विश्वविधालय परिसर में हो रहे नवीनीकरण कार्यों, रचनात्मक कार्यों एवं स्वच्छता से जुड़े मसले पर  गम्भीरता से कार्य करने को लेकर कुलपति डॉ सिंह का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल में महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष सतीश यादव, जिग्नेश मीणा, धीरेन पटेल, शाहजहां खान, मनोज चौधरी, सरदार नटवाडिया, मनीष उज्जवल, सुभाष कालवानिया एवं धनराज यादव शामिल रहे। विश्वविधालय में हो रहे विकास कार्यों के लिए दूसरे विश्वविद्यालयों एवं संस्थाओं से हुए एमॉयू के लिए भी छात्र प्रतिनिधियों ने कुलपति डॉ सिंह को साधुवाद प्रदान किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |