छात्र-छात्रा तैराकी प्रतियोगिता : 65 तैराकों ने लिया भाग - Khulasa Online छात्र-छात्रा तैराकी प्रतियोगिता : 65 तैराकों ने लिया भाग - Khulasa Online

छात्र-छात्रा तैराकी प्रतियोगिता : 65 तैराकों ने लिया भाग

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। 64 वी जिला स्तरीय 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा तैराकी प्रतियोगिता का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीराम सर के तत्वाधान में आयोजित हुई । शुभारम्भ सत्र में आज विभिन्न स्पर्धाओं में बालक बालिकाओं ने भाग लिया जिसमें अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने उद्धघाटन करते हुए बताया बच्चों ने जोश के साथ अपने खेल का प्रदर्शन किया और आने वाले समय में बीकानेर तैराकी का उज्जवल भविष्य नजर आता है । प्रतियोगिता संयोजक प्रधानाचार्य संगीता टाक ने बताया कि इस बार बीकानेर जिले की 17 विद्यालयों के करीब 65 तैराकों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया आज के प्रतियोगिताओं के फाइनल परिणामों की जानकारी देते हुए शाला शा शिक्षक रामेश्वर ओझा ने बताया कि 17 वर्ष छात्र वर्ग में 50 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम स्थान पर मयंक पुरोहित बीबीएस स्कूल द्वितीय स्थान पर खुशवीर सिंह एलएनसी विद्यालय तीसरे स्थान पर सिद्धार्थ पारक शेषू मो डूंगरगढ़ ने हासिल किया। इसी तरह 100 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम द्वितीय तृतीय क्रमश: केशव बिस्सा एमएम स्कूल द्वितीय हिमांशु आदर्श विद्या मंदिर मदनलाल रा उ मा देशनोक तृतीय रहे 100 मीटर छात्रा वर्ग में भजनीता साध प्रथम ग्वाल बाल स्कूल निधि राठौड़ एमकेडी तीसरे स्थान पर रही आशी सोफिया स्कूल 200 मीटर फ्रीस्टाइल मैं प्रथम भजनिता द्वितीय निधि तृतीय खुशबू सुथार 19 वर्ष छात्र वर्ग में 50 मीटर फ्रीस्टाइल में प्रेम जोशी बेसिक स्कूल द्वितीय स्थान पर रामूराम व तीसरे स्थान पर केशव शर्मा रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26