श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने हथकड़ शराब पर की कार्यवाही - Khulasa Online श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने हथकड़ शराब पर की कार्यवाही - Khulasa Online

श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने हथकड़ शराब पर की कार्यवाही

खुलासा न्यूज बीकानेर। राज्य के भरतपुर ओर जोधपुर शराब दुखांतिका के बाद संभली पुलिस राज्यभर में कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस भी शुक्रवार सुबह सक्रिय दिखी ओर गांव पूंदलसर में दबिश देकर सेंकडो लीटर वाश नष्ट किया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि अभियान के तहत सभी बीट कांस्टेबल को अपनी अपनी बीट में अतिरिक्त सक्रियता को कहा गया है। गांव पूंदलसर में लंबे समय से हथकड़ शराब की सूचना मिल रही थी, बीट कांस्टेबल गंगाधर द्वारा सूचना वेरिफाई करने के बाद पुलिस बल हेड कांस्टेबल आवददान चारण की अगुवाई में कार्यवाही के लिए पहुंचा। गांव से हेमासर जाने वाले कच्चे रास्ते पर पुरानी भट्टियां ओर हथकड़ शराब का कच्चा माल मिला। वीरान रोही में कोई व्यक्ति नही मिला और इस कारण मौके पर ही भट्टियां तोड़ी गई, कच्ची शराब को जमीन में गिरा कर नष्ट कर दिया गया। कार्यवाही में कांस्टेबल गोगराज, महिला कांस्टेबल बिरमा भी शामिल रही। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि इस दौरान गांव में अवैध शराब का सेवन नही करने की समझाइश भी की गई और संकल्प दिलवाए गए। शिवराण ने बताया कि पूरे क्षेत्र में कहीं भी अवैध शराब की सूचना हो तो आम जन सीधे थानाधिकारी को 9530414992 पर फोन कर सूचना दे सकते है। सूचना देने वालो के नाम गुप्त रखे जाएंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26