खेल भावना खिलाड़ी के लिये अहम:बाहेती - Khulasa Online खेल भावना खिलाड़ी के लिये अहम:बाहेती - Khulasa Online

खेल भावना खिलाड़ी के लिये अहम:बाहेती

नोखा। फिट इण्डिया मूवमेन्ट के अंतर्गत लव फन लर्न स्कूल के स्र्पोट्स ग्राऊण्ड में कक्षा पांचवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के खेलकूद सप्ताह का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। विद्यालय अध्यक्ष लक्ष्मी बाहेती व चेयरमैन नारायण बाहेती ने खिलाडिय़ों के साथ परंपरा अनुसार मशाल जलाकर एवं हरी झंडी दिखाते हुए खेलकूद सप्ताह का आगाज किया। चेयरमैन नारायण बाहेती ने जीवन में खेलों के महत्व की जानकारी दी और खिलाडिय़ों को खेलों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलवाई। स्कूल के प्रधानाचार्य विनय कुमार तिवारी ने बताया कि विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विद्यालय की कक्षा पांचवीं से बारहवीं तक के 300 से अधिक विद्यार्थी भाग लेंगे। खेल प्रभारी बनवारी लाल ने बताया किपहले दिन 50 मीटर रेस, 100 मीटर रेस,लेमन-स्पून रेस प्रतियोगिता हुई। सप्ताह के तहत बेडमिंटन, टेबल-टेनिस, वॉलीबॉल,फुटबॉल, डिस्कस थ्रो लंबी कूद, एथलेटिक्स, आदि प्रतियोगिताएं होगी।पहले दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। खेलकूद सप्ताह का समापन 24 दिसंबर को होगा जिसमें सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26