जयपुर से यहां-यहां के लिये चलेगी विशेष ट्रेनें,इन लोगों को मिलेगी सुविधा - Khulasa Online जयपुर से यहां-यहां के लिये चलेगी विशेष ट्रेनें,इन लोगों को मिलेगी सुविधा - Khulasa Online

जयपुर से यहां-यहां के लिये चलेगी विशेष ट्रेनें,इन लोगों को मिलेगी सुविधा

जयपुर। राजस्थान में 10 मई से सम्पूर्ण लॉकडाउन लगने जा रहा है। इस बीच राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने अपनी तमाम बसों का संचालन राज्य के बाहरी इलाकों में बंद कर दिया है। इस लॉकडाउन से सबसे ज्यादा चिंता उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और मध्य प्रदेश रूट पर जाने वाले लोगों के लिए। ऐसे में रेलवे की यह खबर इन लोगों की चिंता को थोड़ा दूर करने वाली है। रेलवे ने जयपुर से चेन्नई और कोलकाता के लिए 3 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। रेलवे के डिप्टी जीएम और सीपीआरओ लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और बंगाल के यात्रियों की सुविधा के लिए ये तीन ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसमें 2 जयपुर होते हुए चैन्नई और एक कोलकाता के लिए चलाई जाएगी। हालांकि इनमें से चैन्नई वाली स्पेशल ट्रेनें वापिस नहीं आएगी, क्योंकि ये एक ही ट्रिप संचालित की जाएगी। सीपीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 04713 श्रीगंगानगर-चैन्नई सेंट्रल (एक ट्रिप) सुपरफास्ट 10 मई को सुबह 10 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होगी, जो रात 9:30 बजे जयपुर पहुंचेगी और यहां से ये ट्रेन रात 9:40 बजे रवाना होकर 12 मई को सुबह 10 बजे चैन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 04807 बाड़मेर-चैन्नई सेट्रल (एक ट्रिप) सुपरफास्ट समर स्पेशल 12 मई को बाड़मेर से सुबह 11:50 बजे रवाना होकर रात करीब 8 बजे जयपुर और 10 मिनट पर बाद यह यहां से चेन्नई के लिए रवाना होगी। ये दोनों ट्रेने सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, उज्जैन, भोपाल, बैतुल, नागपुर, विजयवाड़ा होते हुए चैन्नई पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 02983, अजमेर-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल अजमेर से 10 मई को सुबह 9:20 बजे रवाना होकर करीब 11 बजे जयपुर होते हुए 11 मई को दोपहर 1:05 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में ये गाड़ी हावड़ा से 11 मई को शाम 5:10 बजे चलेगी, जो अगले दिन शाम 7:30 बजे जयपुर और रात 9:40 बजे अजमेर पहुंचेगी। ये ट्रेन भरतपुर, आगरा, टूण्डला, कानपुर, प्रयागराज, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर सहित अन्य स्टेशनों पर स्टॉपेज देगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26