सुमित गोदारा के खिलाफ सोशल मीडिया में निकाली जा रही है भड़ास, वसुन्धरा राजे ने भी नहीं दी तव्वजो - Khulasa Online सुमित गोदारा के खिलाफ सोशल मीडिया में निकाली जा रही है भड़ास, वसुन्धरा राजे ने भी नहीं दी तव्वजो - Khulasa Online

सुमित गोदारा के खिलाफ सोशल मीडिया में निकाली जा रही है भड़ास, वसुन्धरा राजे ने भी नहीं दी तव्वजो

– लड़ाई लडऩी है तो मुद्दों की लड़ो ,जनता के काम के लिए लड़ो : युवा नेता गोदारा
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। विधायक सुमित गोदारा के खिलाफ सोशल मीडिया में भड़ास निकाली जा रही है। भड़ास इसलिए निकाली जा रही है कि विधायक गोदारा जनता की लड़ाई न लड़कर खुद की लड़ाई लडऩे में लगे हुए है। अक्सर विवादों के घेरे में रहने वाले गोदारा के खिलाफ सोशल मीडिया में जंग सी छिड़ गई है। मोदी के फैसलों की प्रशंसा करने वाले कांग्रेस के युवा नेता शिवलाल गोदारा ने सोशल मीडिया में सुमित गोदारा के खिलाफ बेबाक राय लिखी है।  गोदारा ने बताया कि लूनकरनसर एसडीएम साहब द्वारा विधायकजी का अपमान करना भारी पड़ेगा , एसडीएम द्वारा अपमान की कुछ नजीर आप के सामने पेश है ,काश ऐसा अपमान कभी हमारा भी हो जाये ।कुछ दिन पहले विधायक को बीकानेर सीएमएचओ डॉ देवेंद्र से एलर्जी थी अब एसडीएम शिवपाल जी जाट से हो गयी । विधायक जी ,लड़ाई लडऩी है तो मुद्दों की लड़ो ,जनता के काम के लिए लड़ो क्योकि अभी लूनकरनसर में आप द्वारा किये जाने वाले विकास कार्यो का जनता को इंतज़ार है और आप अभी खुद अपने मान और सम्मान की लड़ाई को बीकानेर के चौराहे पर लेकर आ गए । ऐसा कीजिये आप एक उन अधिकारियों की लिस्ट बना लीजिए जो आप का अपमान आगे भी कर सकते है, सबको बदलवा देते है फिर दूसरा एसडीएम व सीएमएचओ आएगा वो आप के सम्मान के लिए खिदमत में हाजिर रहेगा।

पूर्व सीएम राजे ने भी सुमित गोदारा को किया दरकिनार
विधायक सुमित गोदारा की इसी कार्यशैली की शिकायत को लेकर पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने भी दरकिनार कर दिया। ज्ञात रहे कि पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के बीकानेर दौरे के दौरान सीएम राजे ने विधायक सुमित गोदारा को कोई खास तवव्जो नहीं दी। आपकों यह भी बता दें कि कभी सुमित गोदारा राजे के एकदम खासमखास हुआ करते है, आज सुमित गोदारा की अपनी कार्यशैली के चलते खुद नहीं अपनी साख पर बट्टा लगा लिया। सीएम राजे द्वारा विधायक गोदारा को दरकिनार करने की ख़बर से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं से गरमाया हुआ है।

अक्सर विवादों में घिरे रहते है विधायक गोदारा
विधायक सुमित गोदारा की जो अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं। विधायक बनने के बाद कई तरह के विवादित आरोप लगे, ऐसे में अधिकारियों के बीच उनकी छवि एक विवादित चेहरे के रूप में बन गई।

बगैर विवाद समस्या का निस्तारण नहीं हो सकता है ?
गुरुवार को लूणकरणसर कस्बे में मनाए गए स्वतंत्रता दिवस समारोह में एसडीएम के साथ नोकझोंक हो गई। नोकझोंक के बाद विधायक गोदारा ने एसडीएम पर आरोप लगाया कि एसडीएम ने कार्यक्रम में उनका संंबोधन नहीं करवाया और ना ही निमत्रण दिया। इस संंबंध में उन्होंने एसडीएम के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ?  अब सवाल उठना यह लाजमी हो जाता है कि क्या बगैर विवाद समस्या का निस्तारण नहीं हो सकता है ? या सुर्खियों में रहने के लिए अधिकारियों के साथ विवाद करना ? लूणकरणसर एसडीएम व विधायक सुमित गोदारा का विवाद से बाजार चर्चाओं से गरमाया हुआ है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26