कलक्टर अंकल आप सबकी सुनते हो हमारी भी सुनो,आखिर क्या कहा नोनिहलो ने कलक्टर को,पढे पूरी खबर - Khulasa Online कलक्टर अंकल आप सबकी सुनते हो हमारी भी सुनो,आखिर क्या कहा नोनिहलो ने कलक्टर को,पढे पूरी खबर - Khulasa Online

कलक्टर अंकल आप सबकी सुनते हो हमारी भी सुनो,आखिर क्या कहा नोनिहलो ने कलक्टर को,पढे पूरी खबर

बीकानेर। कलक्टर अंकल हमने आपके बारे में बहुत सुना है कि आप सकारात्मक सोच के साथ काम कर समस्याओं का निस्तारण करते हैं। हम उसी उम्मीद के साथ आपके पास आए हैं कि आप हमारी इस जायज मांग पर गौर कर इसका निस्तारण करेंगे। आमतौर सड़क खराब होने की समस्या के समाधान के लिए उस इलाके के वाशिंदे अपनी शिकायत लेकर जिले के आलाधिकारी तक जाते हैं। पर बुधवार को जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम के पास शिक्षा हाई स्कूल के नोनिहाल पहुँचे ओर उन्होंने गौतम के सामने एक अनूठे अंदाज में स्कूल जाने वाले रास्ते की खस्ता हाल सड़क की समस्या रखी।

उन्होंने बताया कि कैमल फॉर्म को हैरिटेज के रूप में देखा जाता है। किंतु यहाँ तक का सफर तय करने के लिए खासे हिचकोले खाने पड़ते हैं। बच्चों ने जिस अंदाज से समस्या रखी उससे एक बारकी कलक्टर भी अचंभित हो गए। गौतम को बच्चों समस्या को पेश करने के अंदाज ने प्रभावित किया। उन्होंने तुरंत सम्बन्धित अधिकारी को फोन कर शिवबाड़ी से शिक्षा हाई स्कूल तक टूटी सड़क को दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26