शिवप्रताप सेवग और श्रीमती इचरज देवी को शतायु सम्मान

शिवप्रताप सेवग और श्रीमती इचरज देवी को शतायु सम्मान

बीकानेर। सामाजिक कार्यक्रमो की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन द्वारा आज बरसलपुर निवासी 96 वर्षीय श्री शिवप्रताप सेवग और उनकी धर्मपत्नी 91 वर्षीय श्रीमती इचरज देवी सेवग का उनके निवास स्थान पर जाकर युगल शतायु सम्मान प्रदान किया गया। फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक ने बताया कि आज के दौर में इस तरह की जोड़ी कम ही देखने मे आती है। शिवप्रताप सेवग और इचरज देवी ने अपने गाँव मे जीवन पर्यंत जरूरतमंद लोगों की सेवा की बरसलपुर में शिवप्रताप जी दबंगई से हर व्यक्ति को उसका हक दिलाने का कार्य करते रहे जिसके वे हकदार थे साथ ही कन्या विवाह और तीमारदारी में हर जरूरतमंद व्यक्ति की आगे बढ़कर सहायता करते और अन्य लोगो से भी उनको सहायता दिलाने में मदद करते। कामिनी भोजक ने कहा कि आज संस्था ने इन दोनों को ईश्वरीय जोड़ा मानते हुए उनका आशीर्वाद लेने का कार्य किया है सम्मान तो एक शब्द है इनके गौरव से हम सम्मानित है। शिवप्रताप सेवग और इचरज देवी ने संस्था और उनके सदस्यो को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज के इस दौर में समाज के लोगों ने आकर यह जताया है कि आज भी बुजुर्गों के प्रति आदर का नजरिया बचा है वे दोनों बहुत खुश है कि संस्था ऐसे बुजर्गो का सम्मान कर उनके जीवन मे खुशी के पल लाती है दोनों ने संस्था के उतरोतर प्रगति का आशीर्वाद दिया शतायु युगल सम्मान में दोनों को माला,अंग वस्त्र, शाल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया इस अवसर पर शहर कांग्रेस प्रवक्ता नितिन वत्सस, नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन के आर.के.शर्मा, प्रमुख व्यवसायी कन्हैयालाल सेवग, नितिन वत्सस, वरिष्ठ समाजसेवी सत्यदेव शर्मा,समाजसेवी दुर्गादत्त भोजक, जैनेन्द्र शर्मा, विमल भोजक,जितेंद्र शर्मा,खुश भोजक, जगदीश कुमार, किशन ने युगल का सम्मान करते हुए उनके दीर्धायु और स्वस्थ जीवन की मंगलकामना की।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |