शराब तस्करों पर टूट कर पड़ी पुलिस - Khulasa Online शराब तस्करों पर टूट कर पड़ी पुलिस - Khulasa Online

शराब तस्करों पर टूट कर पड़ी पुलिस

बीकानेर। जिले में पिछले दो महिनों से देखा जा रहा है शराब तस्कर पूरी तरह से सक्रिय हो रखे है शहर में आये दिन अवैध शराब पकडऩे के मामले सामने आ रहे है इस तरह से ही पुलिस ने देर रात्रि को 6 जगहों पर अवैध शराब के मामले पकड़े गये। सदर पुलिस ने कनासिया का मोहल्ला में एक युवक को अवैध देशी शराब ले जाते पकड़ा। सहायक उपनिरीक्षक रणजीतसिंह ने बताया कि गश्त के दौरान रविवार शाम सात बजे कनासिया मोहल्ले में सुलतानङ्क्षसह राजपूत सार्वजनिक स्थान पर देशी शराब ले जा रहा था। सुलतान अमरसिंहपुरा में किराए के मकान में रहता है। उसे पकड़कर आबकारी एक्ट में कार्रवाई की गई है। करणी औद्योगिक क्षेत्र में भी अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है। बीछवाल पुलिस की ओर से आए दिन कार्रवाई की जा रही है लेकिन इस पर पूर्णत: अंकुश नहीं लग पा रहा है। हैड कांस्अेबल गजेन्द्रसिंह ने रविवार रात्रि गश्त के दौरान पाया कि एक व्यक्ति करणी औद्योगिक क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस के आने की भनक लगने पर वह थैला फैककर भाग गया। थैले में 48 पव्वे देशी शराब के थे। पुलिस ने बताया कि बद्रीप्रसाद सुथार अवैध रूप से शराब बेच रहा था। पुलिस ने शराब जब्त की है और आरोपी बद्रीप्रसाद के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
नोखा पुलिस ने रायसर गांव में एक दुकान से अवैध शराब के 192 पव्वे बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में दुकानदार पन्नालाल को गिरफ्तार किया, जिसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। उपनिरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान जानकारी मिली कि पन्नालाल अपनी दुकान में अवैध रूप से शराब बेच रहा है। तलाशी के दौरान दुकान से शराब के पव्वे बरामद हुए, जिन्हें जब्त कियाग या है।
देशनोक पुलिस ने नेहड़ीजी मंदिर कच्ची सड़क पर एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब ले जाते पकड़ा। हैड कांस्टेबल लक्ष्मणदान ने बताया कि मनाराम सांसी के कब्जे से शराब के 48 पव्वे जब्त किए गए।
कोलायत पुलिस ने बीठनोक गांव में एक व्यक्ति के कब्जे से देशी शराब के 50 पव्वे जब्त किए। हैड कांस्टेबल श्रवणराम ने बताया कि रविवार रात्रि करीब नौ बजे चुनाराम शराब लेकर जा रहा था। अवैध शराब के 50 पव्वे जब्त किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में कार्रवाई की गई है।
बज्जू पुलिस ने गश्त के दौरान एक स्थान से अवैध शराब के 48 पव्वे जब्त किए। थानाधिकारी आदेश कुमार ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहा था। पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर वह शराब छोड़कर भाग गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26