शहर के गली मोहल्लों में जाकर वितरित किए तुलसी के पौधे - Khulasa Online शहर के गली मोहल्लों में जाकर वितरित किए तुलसी के पौधे - Khulasa Online

शहर के गली मोहल्लों में जाकर वितरित किए तुलसी के पौधे

श्रीडूंगरगढ़। पर्यावरण संतुलन के लिए सजग होकर वृक्षारोपण अभियान में लगे समाजसेवी तोलाराम जाखड़ ने रविवार को पर्यावरण प्रेमी युवक, युवतियों के साथ मिलकर शहर के गली मोहल्लों में घूम – घूम कर तुलसी का पौधा वितरण किया। इस दौरान एक जगह आयोजित कार्यक्रम में जाखड़ ने तुलसी के पौधे का महत्व बताते हुए कहा कि घर में लगा एक तुलसी का पौधा वैद्य के समान होता है। उन्होंने कहा कि तुलसी सभी दोषों को दूर करती है। तुलसी से वास्तु दोष का प्रभाव समाप्त हो जाता है। घर में लगे तुलसी के पौधे के कारण नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय नहीं हो पाती है, जिससे सकारात्मक उर्जा को बल मिलता है। इसलिए हर एक परिवार को अपने घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाना चाहिए। इस दौरान पौधा वितरण में सांवरमल सोनी, अनमोल मोदी, मनीष सायच, ज्योति सोनी, प्रेक्षा जैन, मोनिका आसोप, व यसोदा सिद्ध ने सकारात्मक भूमिका निभाई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26