पीएम केयर फंड से मिले सत्तर फीसदी वेंटीलेटर बेकार:डोटासरा - Khulasa Online पीएम केयर फंड से मिले सत्तर फीसदी वेंटीलेटर बेकार:डोटासरा - Khulasa Online

पीएम केयर फंड से मिले सत्तर फीसदी वेंटीलेटर बेकार:डोटासरा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा ने कहा है कि पीएम केयर फंड से राजस्थान को जितना सामान मिला था, उसमें सत्तर फीसदी बेकार है। केंद्र सरकार नहीं बता रही कि इस सामान को वापस भेजना है या फिर कबाड़ में डालना है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बारे में प्रधानमंत्री को लिख दिया कि लेकिन पच्चीस दिन बाद भी कोई तो जवाब नहीं आया। इस फंड में दुनियाभर का रुपया लिया गया लेकिन बताया नहीं कि कहां से आया, किसने दिया, कितना दिया। डोटासरा ने कहा है कि यह बहुत बड़ा घोटाला है, जो उजागर होना चाहिए।
यहां कोविड प्रबंधन के लिए प्रभारी मंत्री के रूप में समीक्षा करने आए डोटासरा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पीएम केयर फंड से राजस्थान को भी सामान दिया गया था। इसमें वेंटीलेटर मिले, लेकिन सत्तर फीसदी वेंटीलेटर किसी काम के नहीं है। इस बारे में जब केंद्र को लिखित में रिपोर्ट भेजी तो कोई जवाब नहीं दिया गया। अब हमारे समझ यह नहीं आ रहा है कि इस सामान का करें क्या? यह वेंटीलेटर इंस्टॉल ही नहीं हो पा रहे हैं। गारंटी पीरियड नहीं है क्या इन वेंटीलेटर का। पच्चीस दिन बाद भी केंद्र सरकार नहीं बता रहा है कि इन वेंटीलेटर का क्या करना है। इन्हें वापस जमा कराने हैं या कबाड़ में डालना है। उन्होंने वैक्सीन वितरण को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाए। डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री को अपनी छवि चमकाने के बजाय देश के आम आदमी को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए काम करना चाहिए। देश की सभी कंपनियों को वैक्सीन बनाने की छूट देनी चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा मात्रा में वैक्सीन बाजार में आ सके। उन्होंने दावा किया कि मोदी आने वाले चुनाव के बाद देश की राजनीति से गायब होने वाले हैं।
झूठ की राजनीति का आरोप
डोटासरा ने आरोप लगाया कि भाजपा झूठ की राजनीति करके आगे आई थी। अब सच्चाई जनता के सामने आ गई है। फिलहाल मोदी मीडिया से गायब हो गए, लेकिन जल्द ही वो देश की राजनीति से भी गायब हो जायेंगे। जनता अब समझ चुकी है। दूसरी तरफ डोटासरा ने यह भी कहा कि राजस्थान में कोरोना के इस दौर में सभी राजनीतिक पार्टियां सहयोग कर रही है।
हकीकत ये है कि पेटी पैक पड़े थे
बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रखे बीस वेंटीलेटर अस्पताल प्रशासन ने इंस्टॉल ही नहीं करवाये थे। सांसद अर्जुन मेघवाल ने एक टीम बीकानेर भेजी जिसने महज बीस घंटे में बीस वेंटीलेटर इंस्टॉल कर दिए। पुराने पांच वेंटीलेटर भी ठीक किए। वहीं कोटा के रामपुरा अस्पातल में भी बीस वेंटीलेटर बिना उपयोग ही पड़े थे। इन्हें भी अब काम में लेने के लिए निकाला गया है। कोटा में नवम्बर 2020 में वेंटीलेटर आ गए थे जबकि बीकानेर में दिसम्बर 2020 में वेंटीलेटर आये थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26