राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल में दिखे विश्व के सात अजूबे - Khulasa Online राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल में दिखे विश्व के सात अजूबे - Khulasa Online

राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल में दिखे विश्व के सात अजूबे

बीकानेर। कमला कॉलोनी स्थित राष्ट्रीय पब्लिक सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन पूर्व अध्यनरत विद्यार्थी श्रीमती संतोष अरोड़ा ने किया। छात्र और छात्राओं ने विभिन्न मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। साथ ही विद्युत ऊर्जा,चुंबकीय क्षेत्र एवं पवन चक्की की बारे में जानकारी दी। छात्र छात्राओं के द्वारा बने गए मॉडल खासे सराहे गए। प्रदर्शनी में विद्यार्थयों ने विभिन्न मॉडल एवं प्रोजेक्ट बनाए: रोप वे,हइड्रोलिक कार पार्किंग,मिसाइल,वाटर टैंक अलार्म,फायर सेफ्टी अलार्म, वैक्यूम क्लीनर,वाशिंग मशीन,वाटर डिस्पेन्सर इत्यादि। छोटे बच्चों के द्वारा विश्व के सात अजूबे प्रदर्शित किये गए। अभिभावकों को विद्यालय की गतिविधियों पर डाक्यूमेंट्री मूवी दिखाई गइ। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण रहा हॉरर रूम,रोप वे,हइड्रोलिक क ार पार्किंग। मुख्य अतिथि एवं अभिभावकों ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा किये गए प्रयास की प्रशंसा की एवं बच्चों को भविष्य में बड़े वैज्ञानिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया। प्राचार्य ने मुख्य अतिथि, अभिभावक, शिक्षक एवं विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26