सेवा ही संगठन अभियान:गौशालाओं में वितरित किया हरा चारा,रक्तवीरों ने किया रक्तदान - Khulasa Online सेवा ही संगठन अभियान:गौशालाओं में वितरित किया हरा चारा,रक्तवीरों ने किया रक्तदान - Khulasa Online

सेवा ही संगठन अभियान:गौशालाओं में वितरित किया हरा चारा,रक्तवीरों ने किया रक्तदान

खुलासा न्यूज,बीकानेर। विकट परिस्थितियों में भी सेवा व परहित के भाव प्रबल रहने चाहिए। इन्हीं विचारों के साक्षात् करते हुए रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से हरे चारे की 11 ट्रॉलियां विभिन्न गौशालाओं में भिजवाई गई। ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि भाजपा के सेवा ही संगठन अभियान-2 के तहत नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने भाजपा का ध्वज दिखा कर इन 11 ट्रॉलियों को रवाना किया। पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के निर्देशन में सेवा ही संगठन अभियान के चलते लगातार सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में चारे की 11 ट्रॉलियां विभिन्न गौशालाओं में भेजी गई। रांका ने नगरवासियों से अपील की है कि सबको मास्क लगाना चाहिए तथा एडवायजरी का पालन करते हुए अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। इस दौरान ओम राजपुरोहित, शंभु गहलोत, राजेन्द्र शर्मा, आनन्द सोनी, टेकचन्द यादव, रामचन्द्र सैन व प्रणव भोजक आदि उपस्थित रहे।इन गौशालाओं को भेजा चारा- मुरलीमनोहर गौशाला भीनासर, चैनेश्वर गौसेवा महादेव मंदिर पूगल रोड, मुक्ताप्रसाद नगर गौशाला, रामदेव सेवा समिति हुसंगसर, गोली वाले हनुमानजी गौशाला नाल रोड, श्री तुलसी गौसेवा समिति तुलसी सर्किल, नागरिक सेवा समिति नोखा रोड व रामझरोखा कैलाश धाम आदि गौशालाओं में चारा डाला गया।

74 व्यक्तियों ने रक्तदान किया

ोरोना महामारी के दौरान कोविड मरीजों की लगातार बढ़ती हुई संख्या और अस्पतालों में रक्त की संभावित कमी की पूर्ति के लिए भारतीय जनता पार्टी के “सेवा ही संगठन अभियान-2” के तहत शहर भाजपा बीकानेर द्वारा चार दिवसीय रक्तदान शिविर का आगाज मंगलवार को रेल्वे स्टेशन के सामने स्थित होटल वृंदावन में किया गया । प्रात: 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित हुए रक्तदान शिविर में श्री तोलाराम सुराणा चैरिटेबल ट्रस्ट और मोहन सिंह वेलफेयर सोसाइटी का सहयोग प्राप्त हुआ। चिकित्सा विभाग की ओर से डॉ. कुलदीप मेहरा और डॉ. जगदीश शर्मा के नेतृत्व में मेडिकल टीम का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ ।शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान कर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया। कुल 81 रक्तदाताओं ने रक्तदान हेतु पंजीकरण करवाया और महामारी के भीषण दौर में भी कुल 74 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। इस दौरान अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह,पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य,महामंत्री मोहन सुराणा,अशोक बोबरवाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26