सीटेट का परिणाम घोषित, 5.42 लाख ने पास की परीक्षा - Khulasa Online सीटेट का परिणाम घोषित, 5.42 लाख ने पास की परीक्षा - Khulasa Online

सीटेट का परिणाम घोषित, 5.42 लाख ने पास की परीक्षा

जयपुर। सीबीएसई ने दिसम्बर 2019 की सीटेट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। खास बात यह रही की 8 दिसम्बर को हुइ परीक्षा का परिणाम सीबीएसई ने इस बार मात्र 19 दिन में ही घोषित कर दिया। परिणाम सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट पर है। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से परिणाम देख सकते हैं। इस बार अभ्यर्थियों को सीटेट के प्रमाण पत्र डिजीलॉकर से मिलेंगे। उन्हें डिजीलॉकर से प्रमाण पत्र डाउनलोड करने होंगे। इस बार सीटेट की परीक्षा में 5 लाख 42 हजार 285 अभ्यर्थी पास हुए हैं। सीटेट की परीक्षा में देशभर में 28 लाख 32 हजार 120 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें से 24 लाख 5 हजार 145 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी। पेपर 1 में 16 लाख 46 हजार 62 और पेपर 2 में 11 लाख 85 हजार 800 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 22.55 प्रतिशत प्रतिशत अभ्यर्थी इस परीक्षा में पास हुए। परीक्षा देने वाले 24 लाख 5 हजार 145 अभ्यर्थियों में से 5 लाख 42 हजार 285 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है। पेपर 1 में 2 लाख 47 हजार 386 और पेपर 2 में 2 लाख 94 हजार 899 अभ्यर्थी पास हुए हैं।
यह परीक्षा 8 दिसम्बर को देश के 110 शहरों में 20 भाषाओं में हुई थी। सीबीएसई साल में दो बार जुलाई और दिसंबर में यह परीक्षा कराता है। इस परीक्षा को पास कर अभ्यर्थी केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय व सीबीएसई से सम्बदध अन्य विद्यालयों में पढ़ाने के लिए योग्य होते हैं। इस परीक्षा को पास कर वे सरकारी भर्तियों में भी आवेदन कर सकते हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26