हार्ट अटैक आएं तो ऐसे बचाएं जान - Khulasa Online हार्ट अटैक आएं तो ऐसे बचाएं जान - Khulasa Online

हार्ट अटैक आएं तो ऐसे बचाएं जान

बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे,मंडल चिकित्सालय,लालगढ़ के चिकित्सा विभाग एवं पीबीएम हॉस्पीटल के एनेस्थीसिया विभाग के एचओडी डा.कांता एवं उनकी टीम के सौजन्य से आपातकालीन जीवन रक्षा प्रणाली पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस संबंध में डॉक्टर एवं प्रोफेसर डा.सोनाली द्वारा प्रेजेंटेशन द्वारा उपस्थित रेलवे कर्मचारियों व अधिकारियों को विस्तृ‍त रूप से आपातकालीन जीवन रक्षा प्रणाली के बारे में समझाया। इसमें डा.सोनाली द्वारा बताया गया कि हार्ट-अटैक किस-किस प्रकार से हो सकता है ,उनके क्या-क्या लक्षण हो सकते है व उस परिस्थिति में तुरन्त क्या कार्यवाही की जानी चाहिए। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव,महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा वन्दना श्रीवास्तव,मुख्य चिकित्सा अधिकारी लालगढ़ डा. मांझी, पीबीएम हॉस्पीटल के एनेस्थीसिया विभाग की टीम,चिकित्सा विभाग लालगढ़ की टीम,मंडल कार्यालय के 60-70 कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को मैट्रन समीना ने संचालित किया । मंडल रेल प्रबंधक एवं महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा द्वारा कहा गया कि यदि किसी भी व्यक्ति को हार्ट अटैक आता है तो उक्त कार्यवाही 3 मिनट में कोई भी व्यक्ति चाहे वह मेडिकल विभाग से न भी हो तो करके उसकी जान बचा सकता है। उन्होंने ये क्रिया प्रैक्टीकली करके भी देखी तथा मंडल चिकित्सालय लालगढ़ के रेल कर्मचारियों के स्वास्थ्‍य के प्रति सचेत रहने व उनके इस संबंध में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26