सरपंच व ग्रामसेवक ने किया कारनामा - Khulasa Online सरपंच व ग्रामसेवक ने किया कारनामा - Khulasa Online

सरपंच व ग्रामसेवक ने किया कारनामा

बीकानेर। जिले के कई ग्राम पंचायतों में फर्जी पट्टे बनाने की शिकायते आये दिन आती है। अगर देखा जाए तो जिले की सभी तहसीलों के प्राय: सभी ग्राम पंचायतों में यही मामले आ रहे है। ऐसा ही फर्जी पट्टे का मामला ग्राम पंचायत धीरेरा से सामने आए है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत धीरेरा में आवासीय भूमि पर फर्जी पट्टे बनाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में इस्तगासे के जरिये दुलमेरा निवासी पुखराज पुत्र माणकलाल जैन ने पांच नामजद के खिलाफ लूनकरणसर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि लूनकरणसर तहसील के दुलमेरा गांव निवासी नन्दूराम पुत्र जेठाराम, नारायणराम पुत्र तोलाराम, जेठाराम पुत्र हरिराम, तोलाराम पुत्र हरिराम, गोपालराम पुत्र शेराराम व अन्य आरोपियों ने तत्कालीन सरपंच व ग्रामसेवक की मिलीभगत से दुलमेरा गांव में आवासीय भुखण्ड पर 1000-1000 गज के दो भुखण्डों के फर्जी पट्टे जारी करवा लिये। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच एएसआई बजरंगलाल को सौंपी गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26