एसओजी के समक्ष संजय जैन ने किए कई बड़े खुलासे, बीकानेर के कई नेताओं से हैं जुड़ाव, पढि़ए पूरी खबर

एसओजी के समक्ष संजय जैन ने किए कई बड़े खुलासे, बीकानेर के कई नेताओं से हैं जुड़ाव, पढि़ए पूरी खबर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान की सत्ता को लेकर चल रही सियासी जंग में गुरुवार को वायरल हुए ऑडियो के मामले में एसओजी ने संजय जैन को गिरफ्तार कया है। करीबन 48 घंटे की पूछताछ के बाद संजय को गिरफ्तार किया हे। पूछताछ में संजय ने कई बड़े खुलासे किए है।
जानकारी के अनुसार बीकानेर के लूणकरनसर कस्बे का यह आढ़त कारोबारी पिछले दशकभर से सत्ता की दलाली में लिप्त है और सियासी नेताओं के अलावा कई आईएएस और आईपीएस अफसरों के साथ भी इस गहरा जुड़ाव है। बात की जाए बीकानेर की तो यहां भी कई नेताओं से दोस्ताना जुड़ाव है।बताया जाता है कि बीते मार्च बीकानेर के एक नामी होटल में बड़ी डील होने की खुशी में शानदार पार्टी का आयोजन भी किया था।

 

वही  एसओजी-एटीएस के एडीजी अशोक राठौड़ ने कहा कि वॉयस रिकॉडिंग की सत्यता की जांच करने के लिए एक टीम मानेसर भेजी है। वायरल हुई वॉयस रिकॉडिंग और जिनके नाम सामने आए हैं, उनकी आवाज का नमूना लेकर कोर्ट के जरिए एफएसएल जांच करवाएंगे। ताकि आवाज उनकी है या फिर किसी ने तथाकथित वॉयस रिकॉडिंग वायरल की है।  

Join Whatsapp 26