स्वच्छता सर्वे-कचरा जलाया तो कटेंगे नंबर,सफाई कार्मिकों की सेहत की होगी अंक गणना - Khulasa Online स्वच्छता सर्वे-कचरा जलाया तो कटेंगे नंबर,सफाई कार्मिकों की सेहत की होगी अंक गणना - Khulasa Online

स्वच्छता सर्वे-कचरा जलाया तो कटेंगे नंबर,सफाई कार्मिकों की सेहत की होगी अंक गणना

खुलासा न्यूज,बीकानेर। स्वच्छता सर्वे-2022 के लिए नए नियम जारी हुए हैं। जिसमें अब शहरों और कस्बों के साथ जिला रैंकिंग भी जारी होगी। नगर निगम को अब शहरी क्षेत्र के साथ नजदीकी ग्राम पंचायतों से तालमेल कर सफाई व्यवस्था को दुरस्त कराना होगा। इस बार सर्वे में सफाई कर्मियों की सेहत के भी नंबर मिलेंगे। हर बार सर्वे 6 हजार अंकों का होता है, लेकिन इस बार यह 7500 अंक का होगा। इसमें सफाई कर्मचारियों की सेहत के अंक जोड़े गए हैं।नई गाइडलाइन के अनुसार सफाई में लगे कर्मचारियों को महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराने, पीपीई किट, दस्ताने व मास्क देने,बीमा कराने, स्वास्थ्य की नियमित जांच कराने वाले नगर निकाय को अंक मिलेंगे। ऐसा नहीं करने वाले नगर निकायों के अंक कटेंगे। सर्वे में इस बार कोरोना महामारी के दौरान किए गए कार्य व वायु प्रदूषण को प्रमुखता मिलेगी। जिसमें वायु प्रदूषण के लिए सर्वे में 150 अंक तय हुए हैं। कूड़े को आग लगाने व सफाई कर्मियों द्वारा कचरा जलाने पर नगर निकाय के अंक काटे जाएगें।
दो बड़े फोकस एरिया : जिन्हें सुधारने पर तो बढ़ेंगे नंबर
1. वेस्ट मैनेजमेंट के तहत गीले, सूखे और खतरनाक कूड़े के निस्तारण को इस सर्वे में प्रमुखता से शामिल किया गया है। इसमें मेडिकल वेस्ट पर ज्यादा फोकस है। इसके लिए नगर निकायों को ऑनलाइन रिपोर्ट देनी होगी।
2. सार्वजनिक सुविधाघरों को लेकर भी सर्वे में विशेष ध्यान रखा गया है। सर्वे में इस बात के नंबर जोड़े जाएंगे कि किसी शहर में सुविधाघर कितने देर खुले रहते हैं। ये सुबह 6 से रात 10 बजे तक खुले होने चाहिए।
कोरोना में हुआ काम और वायु प्रदूषण भी शामिल
स्वच्छता सर्वे में वेस्ट मैनेजमेंट और सीवरेज के साथ ही आमजन की सेहत पर फोकस रहेगा। इसमें महामारी के दौरान काम और हवा में प्रदूषण की जांच भी शामिल की गई है। नगर निकाय को महामारी में किए गए कार्य की जानकारी देनी होगी। सर्वे में एनजीओ, वेलफेयर सोसायटी, वेस्ट मैनेजमेंट कंपनियों, सीनियर सिटीजन और युवाओं का सहयोग लिया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26