
साइड को लेकर दो समुदाय में झगड़ा





बीकानेर। कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में साइड को लेकर बीती रात को दो समुदाय के लोगों के बीच झगड़ा हो गया। मामूली बात को लेकर हुए इस झगड़े में एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के लोगों घर में घुसकर हमला बोल दिया। मारपीट में एक व्यक्ति के सिर में गम्भीर चोट आई। मौके पर कोटगेट सीआई धरम पूनिया मय जाब्ते के साथ घटना स्थल पहुंचे। पूनिया से मिली जानकारी के अनुसार रोड़ साइड को लेकर लोगों के बीच झगड़ा हो गया। जिसके बाद एक पक्ष के 10-15 लड़के बाइको पर सवार होकर आए और दूसरे पक्ष के व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट की। पूनिया ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी रंजिश भी रही है। फिलहाल मामला शांत है। घटना स्थल पर पुलिस भी मौजूद है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |