रोबोट ने खेला फुटबॉल - Khulasa Online रोबोट ने खेला फुटबॉल - Khulasa Online

रोबोट ने खेला फुटबॉल

बीकानेर। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के छात्र/छात्राओं का राष्ट्रीय स्तरीय तीन दिवसीय अभिव्यक्ति टी-20 टेकफेस्ट कार्यक्रम केे मुख्य संयोजक डॉ.राकेश परमार ने बताया कि इस टेकफेस्ट में दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें मुख्यत: यूथ पार्लियामेंट, स्नेपिट, पोस्टर प्रजेंटेशन, टेक एक्सपो, कोनस्ट्रक्शन, आर्किलाईस, कॉल ऑन ड्यूटी, हैकाथॉन, डाटा साईस कार्यशाला, स्लाईडिंग मोड कन्ट्रोलर वर्कशॉप, सिरेमिक मैटेरियल वर्कशॉप, पब्जी, इलैक्ट्रोनिक्स प्रोजेक्ट डिस्पले, सिरेमिक प्रोडक्ट एक्जीबिशन, तथा इलैक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में डॉ.अभिषेक आचार्य एवं डॉ.पंकज गुप्ता ने तकनीकी विषय पर वर्कशॉप में वीएलएसआई एवं रोबोटिक्स पर व्याख्यान दिया । इसके साथ ही रोबो सॉकर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र/छात्राओं के द्वारा बनाये गये रोबोट से फुटबॉल का खेल खेला गया। तकनीकी कार्यक्रम के अन्तर्गत एक दिवसीय युवा संसद 2020 का आयोजन हुआ जिसमें विद्यार्थियों द्वारा तीन बिल पास किये (1) न्याय व्यवस्था में आ रहे तकनीकी बदलाव ई कॉर्ट (2) चुनाव में प्रतिभागी की स्नातक अनिवार्यता (3) मोटर व्हीकल एमेन्डमेंट बिल। इसके साथ ही युवा संसद 2020 कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सीएए, एनआरसी, अर्थव्यवस्था, न्याय व्यवस्था एवं बेराजगारी पर विशेष चर्चा की गई। साथ ही आज ही के दिन पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धंाजली दी गई। इसी कार्यक्रम के दौरान सांस्कृृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा रेम्प वॉक, पोस्टर मैंकिंग, टी-शर्ट पेन्टिग, मॉक सीआईडी, ट्रेजर हन्ट, ब्लाईंड रेस, डार्ट थ्रो, सॉर्ट फिल्म, एक्सटैम्पोर, क्रियेटिव राईटिंग और डीबैट, आदि की प्रतियोगिताएं हुई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26