कल से एक सप्ताह तक मिलेगी सड़क सुरक्षा की सीख - Khulasa Online कल से एक सप्ताह तक मिलेगी सड़क सुरक्षा की सीख - Khulasa Online

कल से एक सप्ताह तक मिलेगी सड़क सुरक्षा की सीख

बीकानेर। ट्रोमा सेन्टर,राईजिंग वल्र्ड वेलफेयर सोसायटी एवं रेडक्रॉस सोसायटी बीकानेर के सयुंक्त तत्वाधान मे सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक मनाया जायेगा। ट्रोमा सेन्टर प्रभारी अधिकारी डॉ बी एल खजोटिया ने बताया कि सप्ताह के आयोजन बाबत शुक्रवार को ट्रोमा सेन्टर मे एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे रेडक्रॉस सोसायटी बीकानेर के अध्यक्ष राजेन्द्र जोशी, सचिव विजय खत्री राईजिंग वल्र्ड वेलफेयर सोसायटी के पालाराम सहित कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में सप्ताह में होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा कर अंतिम रूप दिया गया। सप्ताह का आगाज 11 जनवरी को मैराथन दौड़ से होगा। प्रात: 7:30 बजे से मैराथन दौड मेडिकल कॉलेज से शुरू होकर अम्बेडकर सर्किल, तुलसी सर्किल पब्लिक पार्क से होते हुए रविन्द रंगमंच के सामने से ट्रोमा सेन्टर के आगे समापन होगी। 12 को मोटिवेशन स्पीच दोपहर 1:बजे से 3 बजे तक,13 को रोड शो प्रात: 11:00 बजे से मेडिकल कॉलेज से शुरू होकर अम्बेडकर सर्किल, तुलसी सर्किल पब्लिक पार्क से होते हुए रविन्द रंगमंच के सामने से ट्रोमा सेन्टर के आगे समापन होगी। 14 को स्कूलों में विद्यार्थियों से चर्चा,15 को दोपहर 12:बजे से 2 बजे तक वर्कशॉप एवं सेमीनार, 16 को दोपहर दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक नुक्कड नाटक,17 को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ संवाद किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26