501 पौधे लगाकर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प..... - Khulasa Online 501 पौधे लगाकर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प..... - Khulasa Online

501 पौधे लगाकर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प…..

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शिक्षक संघ एलिमेंट्री सैकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रथम स्थापना दिवस एवं शिक्षक दिवस पर संघ की ओर से राज्य भर में सरकारी स्कूलों एवं सार्वजनिक स्थानों पर 11 हजार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। संघ प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद ने बताया कि संघ के स्थापना दिवस पर पदाधिकारियों ने राज्यभर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय गया। उसके अनुसार राज्यभर में संघ पदधिकारीयों एवं शिक्षकों द्वारा हरित राजस्थान अभियान के तहत 11 हजार पौधे लगाकर धूमधाम से मनाया गया। बीकानेर जिले में प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद,प्रदेश मंत्री मोहनलाल मीणा,प्रदेश मुख्य संगठन मंत्री काशी सारस्वत, महामंत्री श्यामसुंदर बिश्नोई, महिला संगठन मंत्री भावना मक्कड़, नारायण कड़वासरा, प्रधानाचार्य अंशु जैन, पुष्पा चौधरी, नरेश कंवर, संतोष शर्मा, ममता मेहंदीरत्ता, कांता चौहान, बरातुन तंवर, संतोष अनेजा, अर्चना राठौड़, अलका सिंघल, गुलशन, बबीता वर्मा, गोपाल पारीक, अनवर अली, निर्मला, रमन, गोवर्धन गोदारा, सुजानसिंह राठौड़, रणछोड़ सिंह दयाराम, तेजपाल, कुलदीप यादव, जाकिर अली, जमाराम सोढा, नरेंद्र व्यास आदि शिक्षकों के सहयोग से जिले में 501 पौधे लगाएं गए। सलावद ने कहा कि संघ की ओर से राज्य के सभी जिला एवं ब्लॉक मुख्यालयों सहित विद्यालयों,सरकारी कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण करके संघ ने प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26