रेलवे लापरवाह अवध आसाम ट्रेन के डिब्बों मे भरे कोकरोच - Khulasa Online रेलवे लापरवाह अवध आसाम ट्रेन के डिब्बों मे भरे कोकरोच - Khulasa Online

रेलवे लापरवाह अवध आसाम ट्रेन के डिब्बों मे भरे कोकरोच

बीकानेर। केन्द्र सरकार रेल यातायात को सुगम व ट्रेनों का विद्युतीकरण करना व स्वच्छता को लेकर आये दिन रेलवे के उच्चअधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाता है। लेकिन हालात आज भी जस के तस बने हुए है। ऐसा ही मामला रविवार को अवध आसाम ट्रेन जो बीकानेर से जाती है उस ट्रेन में भारी मात्रा कोकरोच भरे पड़े थे व सभी टायलेट गंदगी से अटे हुए थे। जानकारी के अनुसार पीबीएम अधीक्षक डॉ. अजय कूपर अपनी बेटी श्रद्वा कूपर व पत्नी को छोडऩे बीकानेर रेलवे स्टेशन पर गये उन्होंने बताया कि मेरी बेटी श्रद्वा कूपर बरेली जाने के लिए अवध आसाम टे्रन से जा रही थी। लेकिन जब हम कोच में पहुंचे तो देखा कि ऐसी बंद पड़ी थी और पूरे कोच में कोकरोच भरे हुए थे। जब उन्होंने कोच को पूरा देखा तो पता चला कि टे्रन की सफाई ही नहीं हुई है ऐसी के टायलेट भी गंदगी से भरे हुए थे पूरा कोच बंदबू मा रहा था। इस पर यात्रियों ने एक बार टे्रन को रोक दिया। श्रद्वा कूपर ने तुरंत रेलमत्रांलय भारत सरकार के अकाउंट पर इसकी शिकायत डाली। शिकायत डालते ही सरकार के कर्मचारी हरकत में आये और उन्होंने श्रद्वा कूपर से पिन नंबर व सीट के नंबर मांगे उन्होने सभी जानकारी दी। जानकारी देते है बीकानेर रेलवे स्टेशन पर तैनात अधिकारी हरकत में आये और वह ट्रेन के कोच के पास पहुंचे और सफाई का आश्वासन दिया। जानकारी ऐसी मिली है अवध आसाम टे्रन अपने निधारित समय से १२ घंटे पहले ही स्टेशन पर आकर खड़ी हो जाती है। लेकिन सफाई के नाम पर सिर्फ लीपापोती की जा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26