रेल मंत्री को लिखे पोस्ट कार्ड, महाजन में जम्मूतवी जोधपुर एक्सप्रेस रेल के ठहराव की मांग - Khulasa Online रेल मंत्री को लिखे पोस्ट कार्ड, महाजन में जम्मूतवी जोधपुर एक्सप्रेस रेल के ठहराव की मांग - Khulasa Online

रेल मंत्री को लिखे पोस्ट कार्ड, महाजन में जम्मूतवी जोधपुर एक्सप्रेस रेल के ठहराव की मांग

महेश देरासरी
महाजन। जम्मूतवी बठिंडा एक्सप्रेस रेलगाड़ी के आगामी 15 जनवरी से जोधपुर तक प्रस्तावित विस्तार में महाजन रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रेल मंत्री को पोस्टकार्ड भिजवाए है। स्थानीय राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय परिसर में रविवार को ग्रामीणों ने एकत्रित होकर एकजुट स्वर में रेलगाड़ी के प्रस्तावित विस्तार में महाजन रेलवे स्टेशन पर 2 मिनट का स्टॉपेज देने की मांग की है। रेल मंत्री को भेजे पत्रों में ग्रामीणों ने लिखा है कि महाजन बीकानेर जिले का ऐतिहासिक कस्बा है जो फील्ड फायरिंग रेंज के कारण उत्तर भारत के सामरिक मानचित्र में अत्यंत महत्वपूर्ण है। यहां युद्धाभ्यास के लिए देश भर से जवानों की नियमित आवाजाही रहती है। महाजन क्षेत्र के 2 दर्जन से अधिक गांव के तीसों हजार लोग महाजन रेलवे स्टेशन से रेलवे की सुविधा का लाभ लेते हैं। महाजन रेलवे स्टेशन पर रेल गाड़ी का ठहराव होने से सेना के जवानों व आम लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। ग्रामीणों ने इस संबंध में रेल मंत्री से वार्ता कर महाजन में ठहराव की अनुमति दिलवाने के लिए केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद श्री अर्जुन राम मेघवाल को भी पत्र प्रेषित किया है। संकल्प संस्थान के अध्यक्ष डॉ मदन गोपाल लढ़ा ने बताया कि इस संबंध में उत्तर पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधक व जोधपुर तथा बीकानेर के मंडल रेलवे प्रबंधक को भी ईमेल के जरिये पत्र प्रेषित किया गया है।
पोस्टकार्ड लिखने वाले लोगों में एडवोकेट कृष्ण कुमार पारीक, रामचंद्र पुरोहित, बजरंग लाल लखोटिया, मदन गोपाल लढ़ा, रमेश कुमार राठी, भंवर लाल बिहाणी, सावन पुरोहित, महावीर दास स्वामी, जगदीश बिहाणी, संजय राठी, महावीर पांडे, इस्लामुद्दीन, चितमन नाथ पूनम चंद गुर्जर, भवानी शंकर बोहरा, युनूस शेख, दिलीप कुमार आचार्य, मनोज गौड़ आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26