बीकानेर में रिपीट जांच से इनकार, डॉक्टर्स का कहना है- स्वास्थ्य ठीक है तो जांच कराने की जरूरत नहीं - Khulasa Online बीकानेर में रिपीट जांच से इनकार, डॉक्टर्स का कहना है- स्वास्थ्य ठीक है तो जांच कराने की जरूरत नहीं - Khulasa Online

बीकानेर में रिपीट जांच से इनकार, डॉक्टर्स का कहना है- स्वास्थ्य ठीक है तो जांच कराने की जरूरत नहीं

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना पॉजिटिव आ चुके संक्रमितों को अब दोबारा अपनी जांच कराने में परेशानी हो रही है। डॉक्टर्स का कहना है कि दस दिन बाद अगर स्वास्थ्य ठीक है तो कोरोना की फिर से जांच कराने की जरूरत नहीं है। बड़ी संख्या में संक्रमित बीस दिन बाद भी पॉजिटिव आ रहे हैं, ऐसे रोगी न तो संक्रमण फैला रहे हैं और न ही उनको नुकसान है। ऐसे में इन रोगियों को आइसोलेशन की जरूरत नहीं है।

833पॉजिटिव आए

शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना से शहर के युवा ज्यादा चपेट में आ रहे है यह चिंता का विषय है। शनिवार को जहां पहली लिस्ट में 572 जने कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए। वहीं दूसरी लिस्ट में 261 नये केस सामने आएं है। इनको मिलाकर 2605 सैम्पल में से कुल 833पॉजिटिव आए हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26