एक बार फिर रीट परीक्षा स्थगित,छात्रों की उम्मीदों पर फिरा पानी - Khulasa Online एक बार फिर रीट परीक्षा स्थगित,छात्रों की उम्मीदों पर फिरा पानी - Khulasa Online

एक बार फिर रीट परीक्षा स्थगित,छात्रों की उम्मीदों पर फिरा पानी

नई दिल्ली । आखिरकार आरबीएसई ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ( रीट ) 2021 को स्थगित करने की आधिकारिक घोषणा कर दी। बोर्ड ने कोविड-19 महामारी के चलते 20 जून को प्रस्तावित रीट परीक्षा स्थगित कर दी है। नई तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी। वैसे पिछले कई दिनों से कोविड-19 की भयावह स्थिति को देखते हुए 20 जून को आयोजित होने वाली इस परीक्षा को स्थगित ही माना जा रहा था। परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए थे। सरकार भी पिछले कई दिनों से नई परीक्षा तिथि पर मंथन कर रही है। लेकिन गुरुवार को इसे टालने का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने रीट की आधिकारिक वेबसाइट ह्म्द्गद्गह्लड्ढह्यद्गह्म्21.ष्शद्व पर इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया।
राजस्थान बोर्ड ने नोटिस में कहा है, ‘रीट 2021 परीक्षा पूर्व में 25 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाने वाली थी। जिसे ईडब्ल्यूएस श्रेणी के वंचित रहे अभ्यर्थियों को अवसर देने के लिए बदल कर अगली तिथि 20 जून 2021 की घोषणा राज्य सरकार द्वारा की गई थी। क्योंकि अब 20 जून 2021 की परीक्षा भी कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत स्थगित की जा चुकी है। राज्य सरकार द्वारा नवीन तिथि की घोषणा शीघ्र की जाएगी। तदनानुसार रीट 2021 परीक्षा का आयोजन किया जा सकेगा।’

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26