आरएएस अधिकारी बिजारणिया एक्शन मोड में, गौशाला में तुरंत व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश - Khulasa Online आरएएस अधिकारी बिजारणिया एक्शन मोड में, गौशाला में तुरंत व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश - Khulasa Online

आरएएस अधिकारी बिजारणिया एक्शन मोड में, गौशाला में तुरंत व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश

– गौशाला में निरंतर पशुओं की मौत का प्रकरण
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कलक्टर कुमारपाल गौतम के निर्देश के बाद भी नंदी गौशाला में बदइंतजामात देखकर निगम उपायुक्त रंजीत बिजारणिया ने नाराजगी जताते हुए तुरंत व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। दरअसल, नगर निगम उपायुक्त प्रशिक्षु आरएएस रणजीत कुमार बिजारणियां ने गौशाला का भौतिक निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान कई खामियां नजर आई। बताया जा रहा है कि आज के दिन गौशाला में कुल चार पशुओं की मौत हुई है। पशुओं को ठंड से बचाने के लिए कोई बंदोबस्त नहीं है। बीमार पशुओं की उपचार व्यवस्था अत्यंत दयनीय पाई गई, मौके पर पशु चिकित्सक भी अनुपस्थित मिले। इसके अलावा ऐसी कई खामियां देखने को मिली जो कि नहीं होनी चाहिए।

बदइंतजामात देखकर अधिकारी बिजारणिया ने गौशाला कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि आपके घर में गायें है और मेरे घर में भी गाये है, क्या हम अपने घरों में गायों को इस तरह रखते है?
उन्होंने कहा कि तुरंत इन सभी खामियां को दूर कर पशुओं को इस ठंड से बचाया जाए। इस दौरान पूर्व पार्षद आदर्श शर्मा भी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि गौशाला के रिकॉर्ड में इस सर्दी कुल 85 पशुओं की मौत हो चुकी है और ये आंकड़ा लगातार रूकने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। आपको बता दें कि निगम उपायुक्त रणजीत कुमार बिजारिणयां इन दिनों एक्शन मोड में है। लगातार औचक निरीक्षण कर रहे है।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26